
राजस्थान की राजधानी जयपुर से दर्दनाक खबर — तेज रफ्तार डंपर ने पहले एक कार को टक्कर मारी, फिर बेकाबू होकर करीब पांच गाड़ियों से टकराया और 50 से ज्यादा लोगों को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।