मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर... कोरोना के बीच उप्र से प बंगाल तक कुछ यूं हो रही JEE की परीक्षा

Published : Sep 01, 2020, 08:58 AM IST
मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर... कोरोना के बीच उप्र से प बंगाल तक कुछ यूं हो रही JEE की परीक्षा

सार

कोरोना महामारी के बीच मंगलवार को देशभर में JEE के पहले चरण की परीक्षाएं हो रही हैं। कोरोना को देखते हुए सेंटर्स पर काफी सजकता बरती गई है। हर सेंटर पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने भी महामारी को देखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए हैं। 

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच मंगलवार को देशभर में JEE के पहले चरण की परीक्षाएं हो रही हैं। कोरोना को देखते हुए सेंटर्स पर काफी सजकता बरती गई है। हर सेंटर पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने भी महामारी को देखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए हैं। 

विरोध के बीच हो रहीं परीक्षाएं
केंद्र ने सितंबर में NEET-JEE की परीक्षा कराने का फैसला किया है। जेईई एग्जाम 1 से 6 सितंबर के बीच कराई जा रही हैं। जबकि नीट परीक्षा 13 सितंबर को होगी। हालांकि, कोरोना के चलते सरकार ने परीक्षा सेंटरों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना, मास्क पहनने जैसे नियमों को अनिवार्य किया है। हालांकि, विपक्ष लगातार परीक्षा टालने के लिए विरोध प्रदर्शन भी कर रहा है। 

कहां कैसे रहा हाल? 

कर्नाटक : बेंगलुरु में कोरोना के चलते हर छात्र का टेंपरेचर चेक किया गया। इसके अलावा मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य किया गया। 
 


प बंगाल : छात्र परीक्षा देने सेंटर पहुंचे। उनका टेंपरेचर चेक करके ही एंट्री दी गई।


दिल्लीः परीक्षा देने सेंटर पर पहुंचे छात्र। फुल बॉडी चेकअप और सैनिटाइजर से हाथ धुलवने के बाद मिली एंट्री।


गुजरात : गुजरात में अहमदाबाद में भी मास्क, टेंपरेचर चैकिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। 

 

 

 

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ऐलान करके छात्रों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई। 
 


छत्तीसगढ़ :
 

 


गोवा:

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video