रूसी हमले में मृत नवीन के परिजनों को कर्नाटक सरकार ने दिया 25 लाख का चेक, शव वापस लाने की कोशिश

Published : Mar 06, 2022, 09:44 AM IST
रूसी हमले में मृत नवीन के परिजनों को कर्नाटक सरकार ने दिया 25 लाख का चेक, शव वापस लाने की कोशिश

सार

Ukraine crisis : 21 वर्षीय नवीन, खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। एक मार्च को वह किराने की दुकान के बाहर लाइन में लगा था, तभी रूसी गोलीबारी की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई थी। उसके रूममेट के अनुसार, वह अन्य छात्रों के साथ एक बंकर में रह रहा था और मंगलवार को सीमा पर ट्रेन पकड़ने से पहले खाने का जरूरी सामान लेने के लिए बाहर निकला था, लेकिन रूसी हमले की चपेट में आ गया।   

हावेरी(कर्नाटक)। रूस और यूक्रेन की जंग (Russia ukraine war) के बीच खारकीव में हमले का शिकार हुए छात्र नवीन शेखरप्पा के परिवार को कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने 25 लाख रुपए का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Bsavraj Bommai) ने उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भी वादा किया है। सीएम बोम्मई ने कहा कि नवीन का शव जल्द वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मैंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस संबंध में बातचीत की है। इसके अलावा अधिकारियों और यूक्रेन के राजदूतों के लगातार संपर्क में हूं।  

मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था नवीन
21 वर्षीय नवीन, खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। एक मार्च को वह किराने की दुकान के बाहर लाइन में लगा था, तभी रूसी गोलीबारी की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई थी। उसके रूममेट के अनुसार, वह अन्य छात्रों के साथ एक बंकर में रह रहा था और मंगलवार को सीमा पर ट्रेन पकड़ने से पहले खाने का जरूरी सामान लेने के लिए बाहर निकला था, लेकिन रूसी हमले की चपेट में आ गया। 

बॉर्डर पर डटे 4 केंद्रीय मंत्री, एयरफोर्स के C-17 भर रहे उड़ान, ऐसे यूक्रेन से छात्रों को निकाल रही मोदी सरकार

शव वापस लाने की कोशिश तेज
कर्नाटक में नवीन के परिजन उसके पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे हैं। उसके गृहनगर में पार्थिव शरीर कब लाया जाएगा, यह सवाल अब तक बना हुआ है। नवीन की मौत के दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे बात की थी। इस दौरान उसके पिता ने बेटे का शव जल्द बुलवाने की मांग की थी, लेकिन अब तक उसका शव नहीं आ सका है। युद्धग्रस्त क्षेत्र में शव को भारतीय दूतावास ने कब्जे में ले लिया है, लेकिन उसे वहां से निकालना मुश्किल हो रहा है। इसके बाद भी सरकार शव लाने का हर संभव प्रयास कर रही है। 

अब तक 14 हजार छात्र वापस लाए गए 
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए मोदी सरकार चौबीसों घंटे काम कर रही है। आज सुबह 8 बजे तक दो उड़ानों से 393 छात्रों को वापस लाया गया। अब तक तकरीबन 14 हजार छात्रों को वापस लाया जा चुका है। पिसोचिन में कुछ छात्र फंसे थे, जिन्हें बॉर्डर तक लाने के लिए भारतीय दूतावास ने 5 बसें भेजी हैं। सुमी से भी छात्रों को निकालने की कोशिश चल रही है।

यूक्रेन हमले के बीच यूरोप पर साइबर अटैक, हजारों यूजर्स का इंटरनेट बंद, सरकारी सिस्टम भी प्रभावित

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते