कर्नाटक के मंत्री के एन राजन्ना ने राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया है। यह बयान प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से ठीक पहले आया है और उनकी जमकर आलोचना हो रही है।
अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जारी है। इस बीच कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता केएन राजन्ना का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के द्वारा लोगों को धोखा दिया जा रहा है। के एन राजन्ना कहते हैं कि 'बाबरी मस्जिद गिराए जाने के बाद वह वहां पर गए थे। इस दौरान टेंट में दो डॉल रखकर उन्हें ये लोग(बीजेपी) राम कहने लगे। हालांकि अयोध्या में उन्हें कुछ भी महसूस नहीं हुआ। जब हम घर के पास मंदिर में भी जाते हैं तो कुछ अलग महसूस होता है।'