2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी जारी है। इस बीच बीएसपी पर बीजेपी की निगाहें टिकी हुई है। बीएसपी के किसी दल के साथ गठबंधन न करने से बीजेपी को फायदा पहुंचेगा।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारी में जुटी हुई है। इस बीच ओबीसी और दलित वोटरों को साधने के लिए खास तैयारी की जा रही है। यूपी में लंबे समय से दलित वोट बैंक को साधने की कवायद में लगी बीजेपी अब बीएसपी पर नजर लगाए हुए है। बीते सालों में जिस तरह से बीएसपी के जनाधार में कमी आई है उसके बाद माना जा रहा है कि इससे लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा होगा। लोकसभा चुनाव में बीएसपी ने किसी भी दल से साथ गठबंधन नहीं किया है और अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बीजेपी को लगता है अगर बीएसपी ने किसी के साथ गठबंधन नहीं किया तो ज्यादातर वोटर किसी और को चुनेंगे। बीजेपी इसमें खुद को सबसे अच्छा विकल्प मानती है।