
ठाणे में जन्माष्टमी के अवसर पर दहीहांडी महोत्सव इस बार एक ऐतिहासिक पल का गवाह बना। कोकण नगरचा राजा गोविंदा पाठक मंडल ने इस वर्ष का पहला 10-स्तरीय मानव पिरामिड बनाकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया। भीड़ की तालियों और नारों के बीच जब यह पिरामिड सफलतापूर्वक खड़ा हुआ तो माहौल उत्साह और जोश से भर गया। गोविंदा मंडल की साहसिक प्रस्तुति न केवल यादगार रही बल्कि इसे देखकर वहां मौजूद भक्तगण और दर्शक भाव-विभोर हो गए। इस अद्वितीय प्रदर्शन के बाद टीम को ₹25 लाख का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।