Mood of the Nation Survey: Mood of the Nation Survey: 79% लोग बोले NDA वन्स मोर, 51 % लोगों ने माना मोदी सरकार ने वादे को किया पूरा

एशियानेट न्यूज नेटवर्क के द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किए गए सर्वे के बाद लोगों के रुझान सामने आए। इस दौरान 78 फीसदी लोगों ने माना कि एनडीए अगले पांच सालों के लिए बेहतर है।

Mood of the Nation Survey: लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों के बीच में एशियानेट न्यूज नेटवर्क के द्वारा कराए गए 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे में लोगों के द्वारा खुलकर अपनी राय को रखा गया। एशियानेट न्यूज के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हिंदी, अंग्रेजी, मलयालम कन्नड़, तमिल, तेलुगु, बांग्ला और मराठी में यह सर्वे हुआ। यह सर्वे अपने विषय 'हर वोट मायने रखता है, हर राय मायने रखती है' पर खरा उतरा। आइए जानते हैं सर्वे के तमाम सवाल और उन पर कितने फीसदी लोगों का क्या रुझान रहा-

सवाल- गलवान की घटना के बाद चीन के साथ सीमा मुद्दे पर निपटने के आप नरेंद्र मोदी सरकार के तरीके को कैसा मानते हैं? 
जवाब- 65 फीसदी लोगों ने इसे अच्छा माना। जबकि 13 फीसदी लोगों ने इसे संतोषजनक कहा। वहीं 22 फीसदी लोग इससे असंतुष्ट नजर आएं। 

सवाल- क्या आपको लगता है नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने सभी वायदों को पूरा किया है? 
जवाब- 51 फीसदी लोग मानते हैं कि सरकार ने इसे पूरा किया है। जबकि 42 फीसदी लोगों का मानना है कि यह पूरा नहीं किया गया। वहीं 7 फीसदी लोगों का कहना है कि वह इस पर कुछ कह नहीं सकते।

सवाल- क्या मोदी सरकार में प्रशासन के भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है? 
जवाब- 60 फीसदी लोगों का जवाब इस पर हां है, जबकि 30 फीसदी लोगों का मानना है कि भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगी है। वहीं 10 लोगों का कहना है कि वह इस मामले में कुछ कह नहीं सकते हैं। 

सवाल- विदेश नीति संभालने के नरेंद्र मोदी सरकार के तरीके को आप कैसा मानते हैं?
जवाब- 56 फीसदी लोग इस तरीके को बेहतर मानते हैं, जबकि 15 फीसदी लोग इसे संतोषजनक और 29 फीसदी लोग इसे बुरा मानते हैं। 

सवाल- क्या पीएम मोदी के नेतृत्व में ग्लोबल ऑर्डर में भारत की स्थिति में सुधार हुआ है?
जवाब- 79 फीसदी लोगों का मानना है कि ग्लोबल ऑर्डर पर भारत की स्थिति में सुधार हुआ है। जबकि 17 फीसदी लोगों का जवाब इस मुद्दे पर न है। वहीं 4 फीसदी लोग इस मामले पर बताते हैं कि वह कुछ कह नहीं सकते। 

सवाल- वह कौन सी वजह है जिससे आपका वोट तय होता है?
जवाब- 3 फीसदी लोग कहते हैं कि वह जाति के आधार पर वोट तय करते हैं। जबकि 14 फीसदी लोग प्रत्याशी के प्रोफाइल पर वोट तय करते हैं। वहीं 80 फीसदी लोग विकास और 2 फीसदी लोग मुफ्त की मिलने वाली चीजों के आधार पर वोट तय करते हैं। 

सवाल- आपके अनुसार अगले पांच साल के लिए केंद्र में सरकार बनाने के लिए कौन अधिक उपयुक्त है?
जवाब- इस सवाल पर 79 फीसदी लोग एनडीए को ज्यादा उपयुक्त मानते हैं जबकि 21 फीसदी लोग INDI गठबंधन को उपयुक्त मानते हैं। 

06:07Video: 'राहुल बहुत पास आए और...' महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने लगाया गंभीर आरोप01:41'... तो मैं अलग क्यों रहती' अतुल की पत्नी निकिता ने तोड़ी चुप्पी, खेला नया दांव01:48अतुल सुभाष केस में फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी, जानें पूरी कहानी02:02अतुल सुभाष केस में पत्नी निकिता के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच02:12Supreme Court: दलित पिता और मां की जाति अलग, बच्चों को मिलेगा आरक्षण का लाभ?06:53पप्पू यादव ने गिनाई रेलवे की कमियां, रेलमंत्री ने पकड़ लिया अपना सिर - Video34:55वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता01:35जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी- Video02:08'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया क्या है इसका महत्व01:15राहुल गांधी को जम्मू कश्मीर में मिले दो प्यारे बच्चे, वायरल हुआ बातचीत का वीडियो
Read more