कांग्रेस सांसद डी के सुरेश के 'अलग देश' वाले बयान पर जमकर नाराजगी देखने को मिली। वहीं कांग्रेस की ओर से भी उनके इस बयान से किनारा कर लिया गया है।
कांग्रेस सांसद डी के सुरेश के एक बयान पर जमकर हंगामा देखने को मिला। डी के सुरेश के द्वारा 'अलग देश' वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर निशाना साधा और माफी मांगने की बात कही। इसके जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर कोई देश को तोड़ने की बात कहता है तो हम उसका समर्थन नहीं करते हैं। वह पार्टी का नेता हो या दूसरे दल का, हम उसका बिल्कुल भी समर्थन नहीं करते हैं। कांग्रेस की ओर से साफतौर पर डी के सुरेश के बयान से किनारा किया गया। डी के सुरेश इस पर तमाम अन्य नेताओं ने भी नाराजगी जताई है।