दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर सीबीआई रेड, एजेंसी बोली-केवल डॉक्यूमेंट्स लेने गई थी टीम

Published : Jan 14, 2023, 04:43 PM ISTUpdated : Jan 15, 2023, 12:42 AM IST
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर सीबीआई रेड, एजेंसी बोली-केवल डॉक्यूमेंट्स लेने गई थी टीम

सार

दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि फिर सीबीआई मेरे दफ्तर पहुंची। इसके पहले मेरे घर पर रेड किया।

CBI Raid: आप सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर एक बार फिर रेड किया है। सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि सीबीआई ने उनके आफिस और घर पर रेड किया है। हालांकि, गैर अधिकारिक रूप से सीबीआई ने बताया कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ऑफिस एक टीम कुछ डॉक्यूमेंट्स लेने पहुंची थी। सीबीआई ने किसी प्रकार का कोई रेड नहीं किया था।

सिसोदिया ने ट्वीट कर दी जानकारी...

दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि फिर सीबीआई मेरे दफ्तर पहुंची। इसके पहले मेरे घर पर रेड किया। उन्होंने कहा कि मेरे गांव में छानबीन की गई, मेरे लॉकर तलाशे जा चुके हैं। लेकिन सीबीआई को कुछ मिला नहीं है। मैंने कुछ नहीं किया है। मैंने ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है।

सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, "आज फिर सीबीआई मेरे कार्यालय पहुंची। उनका स्वागत है। उन्होंने मेरे घर पर छापा मारा, मेरे कार्यालय पर छापा मारा, मेरे लॉकर की तलाशी ली और यहां तक कि मेरे गांव में भी जांच की। मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं मिला है और कुछ नहीं मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ गलत नहीं किया है।"

क्या है आबकारी नीति करप्शन केस?

दिल्ली सरकार ने बीते साल नई आबकारी नीति लाई थी। दिल्ली आबकारी नीति के लागू होने के बाद आप सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। आरोप है कि इस नीति से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने करीबियों को लाभ पहुंचाया है। इसके एवज में उनके खास लोगों के माध्यम से करोड़ों रुपयों का ट्रांसफर किया गया है। बीते दिनों दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। गुरुवार को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। सीबीआई के एफआईआर में आरव गोपी कृष्णा, पूर्व उप आबकारी आयुक्त आनंद तिवारी और सहायक आबकारी आयुक्त पंकज भटनागर के अलावा नौ व्यवसायी और दो कंपनियों को नामजद किया गया है। सीबीआई ने एफआईआर में कुल नौ निजी व्यक्तियों को आरोपी बनाया है। मनोरंजन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ विजय नायर, ब्रिंडको स्पिरिट्स के मालिक अमनदीप ढाल, इंडोस्पिरिट के एमडी समीर महेंद्रू, महादेव लिकर्स के सन्नी मारवाह और हैदराबाद के अरुण रामचंद्र पिल्लई के अलावा अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा, अर्जुन पांडेय, पर्नोड रिकार्ड के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट मनोज राय को नामजद किया गया है।

यह भी पढ़ें:

DMK नेता ने राज्यपाल RN Ravi को बताया पानीपुरी बेचने वाला, बोले-अगर जयललिता जीवित होती तो वह यहां पीटे जाते

मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता रद्द, पूर्व मंत्री के दामाद की हत्या की कोशिश का आरोप, जल्द होंगे उपचुनाव

कश्मीर में स्नोफॉल: 12 जिलों में हिमस्खलन का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

10 बार सांसद रहे शरद यादव की कहानी: गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर कैसे जेपी से प्रभावित होकर राजनीति में कूद पड़ा

हद है...हिंदू धर्मग्रंथों को बता दिया पोर्न, बांग्लादेशी नेता ने फेसबुक लाइव में क्रास की लिमिट

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

24 जनवरी की 7 बड़ी खबरें: ट्रंप का टैरिफ अल्टीमेटम, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है PAK, मौनी रॉय से बदसलूकी
ज्ञान पोस्ट क्या है? क्या डाक सेवा सच में भारत के बच्चों की पढ़ाई बदल सकती है?