भारत और फिलीपींस की Navy ने फिलीपीन सागर में मिलकर किया युद्धाभ्यास, हर संकट से निपटने की तैयारी

Published : Aug 24, 2021, 01:21 PM IST
भारत और फिलीपींस की Navy ने फिलीपीन सागर में मिलकर किया युद्धाभ्यास, हर संकट से निपटने की तैयारी

सार

भारतीय नौसेना(Indian Navy) ने फिलीपींस की नौसेना के साथ मिलकर पश्चिम फिलीपीन सागर में युद्धाभ्यास किया। इसमें भारतीय नौसेना के दो जहाजों INS रणविजय और कोरा शामिल हुए।

नई दिल्ली. भारतीय नौसेना(Indian Navy) के 2 जहाज INS रणविजय (गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर, डी55) और INS कोरा (गाइडेड मिसाइल कार्वेट, पी61) ने पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में तैनाती के दौरान फिलीपींस की नौसेना के बीआरपी एंटोनियो लूना (फ्रिगेट, एफएफ 151) के साथ 23 अगस्त को पश्चिम फिलीपीन सागर में एक समुद्री साझेदारी अभ्यास किया।

हर परिस्थिति से निपटने की तैयारी
अभ्यास(Exercise) के दौरान संचालित संयुक्त क्रियाकलापों में कई अभियानगत युद्धाभ्यास शामिल थे। दोनों नौसेनाओं के भाग लेने वाले जहाज समुद्र में इस सैन्य अभियान में आपसी तालमेल से संतुष्ट नजर आए। इस युद्धाभ्यास के जरिये दोनों देशों ने समुद्र के रास्ते आने वाले दुश्मनों से निपटने के तौर-तरीके शेयर किए।

यह भी पढ़ें-Exercise Konkan में भारत और UK की नेवी ने दिखाई दुनिया को अपनी ताकत; रूस से भी की हथियारों की बड़ी डील

पश्चिमी प्रशांत महासागर में तैनात हैं भारतीय जहाज
साझेदार देशों के साथ समुद्री सुरक्षा सहयोग को मजबूत बनाने के उद्देश्य से भारतीय नौसैनिक जहाजों को अभी पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में तैनात किया गया है।  इसलिए बीआरपी एंटोनियो लूना के साथ बातचीत भारतीय नौसेना के लिए फिलीपीन नौसेना के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का एक अच्छा अवसर था।  इन दिनों चल रही महामारी के दिशानिर्देशों के अनुपालन में यह अभ्यास संपर्क रहित तरीके से आयोजित किया गया था और सभी आवश्यक स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया था । इस अभ्यास के बाद भारतीय नौसैनिक जहाजों को रिचार्ज करने के लिए मनीला पोर्ट पर बुलाने का कार्यक्रम है।

यह भी पढ़ें-मप्र को मिली नई उड़ान, जबलपुर-दिल्ली रूट पर IndiGo की फ्लाइट्स को सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी

लंबे समय से मिलकर करते आ रहे युद्धाभ्यास
भारत और फिलीपींस कई वर्षों में निर्मित और सभी सैन्य आयामों में फैली एक बहुत मजबूत रक्षा और सुरक्षा साझेदारी साझा करते हैं। दोनों देशों की नौसेना स्थिर, शांतिपूर्ण और समृद्ध इंडो-पैसिफिक को सुनिश्चित करने के सामूहिक उद्देश्य की दिशा में समुद्री क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें-'वंदे भारत' ट्रेन में यात्रियों को मिलेंगी इस तरह की सुविधाएं, जानें क्या है रेलवे का खास प्लान

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली