सार
भारत और यूके की नेवी ने 16 अगस्त को एक साथ युद्धाभ्यास किया। कोंकण 2021(Exercise Konkan 2021) पोर्ट्समाउथ (यूके) स्थित इंग्लिश चैनल में किया गया।
नई दिल्ली. भारत और यूके की नेवी ने 16 अगस्त को एक साथ युद्धाभ्यास किया। कोंकण 2021(Exercise Konkan 2021) पोर्ट्समाउथ (यूके) स्थित इंग्लिश चैनल में किया गया। इसमें भारत की ओर से तलवार श्रेणी के INS तबर और यूके की रॉयल नेवी के HMS वेस्टमिंस्टर (HMS Westminster) ने कोविड-19 महामारी के कारण बिना संपर्क के अभ्यास किया। इस अभ्यास के तहत पनडुब्बी रोधी, बंदरगाह अभ्यास, हेलीकॉप्टर लैडिंग आदि पर फोकस किया गया। यह अभ्यास इंडियन नेवी और ब्रिटेन की रॉयल नेवी के बीच 2004 से हर साल आयोजित होता रहा है। बता दें कि INS तबर इंडियन नेवी की तलवार श्रेणी के युद्धपोत का तीसरा जहाज है। यह जून से सितंबर, 2021 तक पूर अफ्रीका और यूरोप की तैनाती पर है।
Defence Deal: खरीदेगा 70 हजार AK-103 राइफल्स
भारत ने इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट के तहत रूस से 70 हजार एके-103 राइफल (AK-103 Rifles) खरीदने की एक महत्वपूर्ण डील पर साइन किए हैं। यह डील ऐसे समय में हो रही है, जब अफगानिस्तान पर तालिबान कब्जा कर चुका है और पाकिस्तान उसे समर्थन दे रही है। 'द प्रिंट' ने अपनी रिपोर्ट में रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया है कि ये AK राइफल इस साल नवंबर से देश में आने शुरू हो सकते हैं। सेना एक मेगा इन्फैंट्री आधुनिकीकरण कार्यक्रम लागू कर रही है, जिसके तहत बड़ी संख्या में लाइट मशीन गन, बैटल कार्बाइन और असॉल्ट राइफलों की खरीद की जा रही है, ताकि पुराने और अप्रचलित हथियारों को बदला जा सके। माना जा रहा है कि इसमें ज्यादातर राइफल भारतीय वायुसेना को दी जाएंगी। इन हथियारों के मिलने के बाद भारतीय सेना दुश्मनों से लोहा लेने और सक्षम हो जाएगी।
इससे पहले 28 और 29 जुलाई को हुआ था युद्धाभ्यास
इससे पहले भारत और रूस की नौसेनाओं के बीच 12वां इंद्र देवी अभ्यास बाल्टिक सागर में 28 और 29 जुलाई को आयोजित किया गया था। यह युद्धाभ्यास हर दो साल में होता है। इंद्र देवी अभ्यास की शुरुआत 2003 में हुई थी। इस दौरान रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में रूसी नौसेना के 325वें दिवस पर शामिल होने भारत का INS तबर वहां पहुंचा था।
यह भी पढ़ें
जाएं; तो जाएं कहां? अफगानिस्तान छोड़कर जाने को बैठे हैं हजारों लोग, Taliban ने इतना डर पैदा कर दिया
Taliban Is Back:वक़्त के सितम, कम हसीं नहीं; आज हैं यहां, कल कहीं नहीं; युद्ध में गुम गया बचपन, Emotional Pics
ये कर रहा तालिबान: लड़कियों को ताबूत में बंद कर भेज रहा दूसरे देश, खराब खाना बनाने पर जिंदा जला दिया