
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान की सराहना करते हुए कहा कि किसानों के हित और देश का हित सर्वोपरि है। उन्होंने साफ कहा कि कोई भी अंतरराष्ट्रीय समझौता एकतरफा नहीं होगा और अगर उससे किसानों को नुकसान होता है तो भारत उसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। UK के साथ हुए समझौते का उदाहरण देते हुए उन्होंने दोहराया कि भारत बराबरी की शर्तों पर ही किसी समझौते पर हस्ताक्षर करेगा।