माउंटेन साइकलिस्ट राजबीर सिंह जुड़े Hastpa हीरो साइकिल एक्शन टीम से, हिमालया बाइकिंग रेस के हैं चैंपियन

Hastpa हीरो साइकिल एक्शन टीम हर साल एक नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन करता आ रहा है। यह आयोजन 2014 से किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप के विनर शिवेन, देवेंद्र और डेविड रह चुके हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2021 3:05 PM IST / Updated: Oct 26 2021, 09:42 PM IST

शिमला। माउंटेन साइकलिस्ट (Mountain Cyclist) राजबीर सिंह (Rajveer Singh) ने हीरो साइकिल एक्शन टीम (HASTPA Hero cycle action team))में शामिल हो गए हैं। महज 17 साल में टीम में शामिल होने वाले राजबीर इस मुहिम में चयनित 11वें साइकलिस्ट होंगे। राजबीर हिमालया माउंटेन बाइकिंग रेस के नेशनल चैंपियन (National Champion) भी रह चुके हैं। हीरो मोटर कंपनी (Hero Motor Company) के डायरेक्टर अभिषेक मुंजाल (Abhishek Munjal) ने राजबीर के सलेक्शन पर हर्ष जताते हुए कहा कि उम्मीद है कि वह राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हमारी कोशिश है कि हम ओलंपिक खेलों में भारत को एक पदक जीतने वाला खिलाड़ी दे सकें। 

कौन हैं राजबीर सिंह? 

राजबीर सिंह शिमला (Shimla) के रहने वाले हैं। 17 वर्षीय यह उदीयमान खिलाड़ी, एमटीबी हिमालया रेस (MTB Himalaya Race) से प्रेरित होकर साइक्लिंग को प्रोफेशन के रूप में अपनाया। अपने पिता से प्रेरणा पाने वाले राजबीर ने इस साल हिमालया माउंटेन बाइिकंग रेस में अंडर-19 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। 

2014 से आयोजित हो रहा चैंपियनशिप

Hastpa हीरो साइकिल एक्शन टीम हर साल एक नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन करता आ रहा है। यह आयोजन 2014 से किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप के विनर शिवेन, देवेंद्र और डेविड रह चुके हैं। 

यह भी पढ़ें:

बुलेटप्रुफ हटाकर बोले शाह-मैं पाकिस्तान से नहीं, आपसे बात करने आया हूं

तालिबान-आईएस में संघर्ष: हेरात प्रांत में 17 लोग मारे गए

टी20 विश्व कप: योग गुरु रामदेव-राष्ट्रहित और राष्ट्रधर्म के खिलाफ है भारत-पाकिस्तान मैच

Share this article
click me!