
नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने रबी फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने के फैसले के बाद किसानों की लागत के डेढ़ गुना कमाई होने का अनुमान है। सरकार ने दावा किया है कि नया एमएसपी रबी की फसलों के मार्केटिंग सीजन 2022-23 (RMS 2023) के लिए लागू होने के बाद किसानों की लागत के डेढ़ गुना उनको मिलेगा।
इस बार पहले ही कर दी गई एमएसपी की घोषणा
आम तौर पर रबी सीजन के लिए एमएसपी की घोषणा अक्टूबर में की जाती थी। पिछले साल इसकी घोषणा 23 सितंबर को की गई थी और वर्ष 2022-23 के लिए 8 सितंबर 2021 को घोषित किया गया था।
एमएसपी तय करने के लिए सीएसीपी द्वारा उत्पादन की लागत, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कीमतें, मांग-आपूर्ति की स्थिति, कृषि और गैर-कृषि क्षेत्रों के बीच व्यापार की शर्तों को देखा जाता है।
लागत के डेढ़ गुना मिलेगा किसानों को एमएसपी
रबी मार्केटिंग सीजन के दौरान 2022-23 के लिए रबी फसलों के लिए एप्रुव्ड एमएसपी प्रोडक्शना कास्ट के 1.5 गुना अधिक या बराबर है। गेहूँ (100%) और रेपसीड/सरसों (100%) के मामले में किसानों को उनकी उत्पादन लागत से अधिक है। जबकि मसूर (79%) और चना (74%), जौ (60%); सूरजमुखी (50%) प्रोडक्शन कास्ट मिलेगा।
पीएम की अध्यक्षता में कैबिनेट ने लिया था निर्णय
पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग हुई जिसमें गेहूं, चना, मसूर, सरसों की कीमतों में वृद्धि का निर्णय 8 सितंबर को लिया गया है। गेहूं की एमएसपी में 40 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जबकि चने प्रति कुंतल 130 रुपये की वृद्धि का फैसला किया गया है। वहीं सरसों और मसूर में चार-चार सौ रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
किस फसल पर कितना बढ़ाया एमएसपी
कैबिनेट ने रबी सीजन वर्ष 2022-23 के लिए गेहूं के एमएसपी में 40 रुपये प्रति कुंतल का इजाफा कर 2015 रुपये कर दिया है। जबकि चने की एमएसपी में 130 रुपये बढ़ाया गया है। अब चना की खरीद 5100 रुपये प्रति कुंतल पर किया जाएगा।
तिलहन की कीमतों पर भी सरकारी खरीद में बढ़ोत्तरी
सरसों की एमएसपी में 400 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाया गया है। अब सरसों को 4250 रुपये की बजाय 4650 रुपये प्रति कुंतल की रेट पर खरीदा जा सकेगा। मसूर में भी 400 रुपये की बढ़ोतरी कर 5,100 रुपये प्रति कुंतल कर दिया गया है। जौं की एमएसपी 1600 रुपये से बढ़ाकर 1635 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है।
सूरजमुखी की एमएसपी में 114 रुपये की बढ़ोत्तरी
केंद्रीय कैबिनेट ने सूरजमुखी के एमएसपी में 114 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी कर 5,327 रुपये प्रति कुंतल कर दिया है।
यह भी पढ़ें:
पॉजिटिविटी रेट 2.26 प्रतिशत के साथ कोविड-19 नियंत्रण में, वैक्सीनेशन 74.38 करोड़ डोज के पार
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.