विपक्ष के हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुर्खियों में बना हुआ है। पीएम मोदी इस दौरान विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया।
नई दिल्ली. विपक्ष के हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुर्खियों में बना हुआ है। पीएम मोदी इस दौरान विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दिया। इस दौरान सदन में विपक्ष ने नारेबाजी शुरु कर दी। पीएम ने विपक्षी दल कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अगर किसी कार्यक्रम में नेहरू जी के नाम का उल्लेख न किया गया तो कुछ लोगों के बाल खड़े हो जाते हैं। अगर नेहरु इतने ही महान थे तो फिर उस परिवार का कोई भी शख्स नेहरू सरनेम रखने से क्यों डरता है?