अतुल सुभाष केस में फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी, जानें पूरी कहानी

अतुल सुभाष केस में फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी, जानें पूरी कहानी

Published : Dec 16, 2024, 11:12 AM IST

अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस ने निकिता की मां और भाई को फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया। पुलिसकर्मी होटल में ही डॉक्टर और नर्स बनकर रुके। पूरी रात निगरानी करने के बाद सुबह गिरफ्तारी की गई।

बेंगलुरू पुलिस ने निकिता की मां और भाई की गिरफ्तारी को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया। पुलिस के दो जवान एक दिन पहले से ही होटल में डॉक्टर और नर्स बनकर रुके। उन्होंने पूरी रात मां-बेटे पर नजर बनाए रखी। इसके बाद सुबह होते ही प्लान के तहत मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि 13 दिसंबर को जौनपुर में आरोपियों के घर पर नोटिस चस्पा करने के बाद पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई। उसी दिन पुलिस को मां-बेटे की लोकेशन भी मिल गई थी। 

देर रात तकरीबन 2 बजे पुलिसकर्मी शिवप्पा और विनीथा ए डॉक्टर और नर्स बनकर होटल में रुक गए। बातचीत में उन्होंने गेस्ट रजिस्टर मांगा और उसकी फोटो खींच ली। मां बेटे होटल के कमरा नंबर 111 में ठहरे थे जबकि दोनों पुलिसकर्मी होटल के कमरा नंबर 101 और 108 में ठहरे हुए थे। दोनों रातभर सोए नहीं और इधर उधर ही टहलते रहे। सुबह होते ही दोनों मां-बेटे के कमरे में पहुंचे और बातचीत की। तकरीबन 11 बजे कैब बुक कर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से रवाना हो गए। 

बेंगलुरू पुलिस ने यह गिरफ्तारी इतनी गोपनीय रखी कि स्थानीय पुलिस को भी पहले से कोई जानकारी नहीं हो पाई। आपको बता दें कि निकिता की मां और भाई के होटल में ठहरने की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई थी। 
 

05:11कोलकाता हाई कमीशन के बाहर बवाल! पुलिस ने किया लाठी चार्ज, हालात तनावपूर्ण
05:39सेमिनार, लग्जरी गाड़ियां और 3000 करोड़ की ठगी... क्या है कन्हैया गुलाटी की पूरी कहानी
03:25दिल्ली में AQI 400 के पार क्यों? जानिए प्रदूषण बढ़ने की 10 बड़ी वजहें
19:30खतरे में Aravalli? Union Minister Bhupendra Yadav ने विवाद पर दिया स्पष्टीकरण
03:10दिल्ली गैस चैंबर बनी! Smog ने रोकी सांस, AQI पहुँचा ‘बहुत खराब’
03:26बाबरी मस्जिद निर्माण पर Mohan Bhagwat का बड़ा बयान, बोले ‘यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है...’
04:50Railway Fare Hike: रेल का सफर होगा महंगा, दाम बढ़ने को लेकर फूटा यात्रियों का गुस्सा
03:34Guwahati International Airport के नए टर्मिनल का उद्घाटन: PM मोदी ने किया लोकार्पण, जानें खास बातें
04:01Sonia Gandhi: ‘MGNREGA से जुड़े महात्मा गांधी के सपने खतरे में’
03:34रेलवे ट्रैक पर आ गए 100 हाथी… राजधानी एक्सप्रेस के सामने जो हुआ, रोंगटे खड़े कर देगा!