अतुल सुभाष केस में फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी, जानें पूरी कहानी

अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस ने निकिता की मां और भाई को फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया। पुलिसकर्मी होटल में ही डॉक्टर और नर्स बनकर रुके। पूरी रात निगरानी करने के बाद सुबह गिरफ्तारी की गई।

बेंगलुरू पुलिस ने निकिता की मां और भाई की गिरफ्तारी को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया। पुलिस के दो जवान एक दिन पहले से ही होटल में डॉक्टर और नर्स बनकर रुके। उन्होंने पूरी रात मां-बेटे पर नजर बनाए रखी। इसके बाद सुबह होते ही प्लान के तहत मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि 13 दिसंबर को जौनपुर में आरोपियों के घर पर नोटिस चस्पा करने के बाद पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई। उसी दिन पुलिस को मां-बेटे की लोकेशन भी मिल गई थी। 

देर रात तकरीबन 2 बजे पुलिसकर्मी शिवप्पा और विनीथा ए डॉक्टर और नर्स बनकर होटल में रुक गए। बातचीत में उन्होंने गेस्ट रजिस्टर मांगा और उसकी फोटो खींच ली। मां बेटे होटल के कमरा नंबर 111 में ठहरे थे जबकि दोनों पुलिसकर्मी होटल के कमरा नंबर 101 और 108 में ठहरे हुए थे। दोनों रातभर सोए नहीं और इधर उधर ही टहलते रहे। सुबह होते ही दोनों मां-बेटे के कमरे में पहुंचे और बातचीत की। तकरीबन 11 बजे कैब बुक कर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से रवाना हो गए। 

बेंगलुरू पुलिस ने यह गिरफ्तारी इतनी गोपनीय रखी कि स्थानीय पुलिस को भी पहले से कोई जानकारी नहीं हो पाई। आपको बता दें कि निकिता की मां और भाई के होटल में ठहरने की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई थी। 
 

02:02अतुल सुभाष केस में पत्नी निकिता के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच02:12Supreme Court: दलित पिता और मां की जाति अलग, बच्चों को मिलेगा आरक्षण का लाभ?06:53पप्पू यादव ने गिनाई रेलवे की कमियां, रेलमंत्री ने पकड़ लिया अपना सिर - Video34:55वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता01:35जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी- Video02:08'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया क्या है इसका महत्व01:15राहुल गांधी को जम्मू कश्मीर में मिले दो प्यारे बच्चे, वायरल हुआ बातचीत का वीडियो01:45Video: कांग्रेस में शामिल होते विनेश फोगाट ने दिखाए तेवर, BJP का चिट्ठा खोला01:34हरियाणा में पहली लिस्ट जारी होते ही BJP में भगदड़, 250 नेताओं ने दिया इस्तीफा