भारतीय रेलवे की हर ट्रेन में कोई न कोई ख़ासियत होती है। सबसे ज़्यादा यात्रियों वाला रूट, सबसे तेज़ रेल, सबसे ज़्यादा स्टॉप वाली रेल, साल में सिर्फ़ दो बार रुकने वाला स्टेशन, ऐसी कई ख़ासियतें हैं। भारत की इस ख़ास रेल का सफर बेहद धीमा है। यानी 46 किलोमीटर के सफर में यह रेल पूरे 5 घंटे लेती है। यहाँ रेल सिर्फ़ 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलती है।