आप सांसद संजय सिंह ने दिल्ली सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी समेत तमाम मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन के प्रदर्शन को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कई दलों के नेता इसमें शामिल होंगे।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि 'प्रधानमंत्री जी पूरा देश देख रहा है कि आप किस दुर्भावना से काम कर रहे हैं। और आपकी ED, CBI की इसी करवाई के खिलाफ कल INDIA गठबंधन के सभी दल संसद भवन के परिसर में विरोध प्रदर्शन करेंगे। ED, CBI के दुरुपयोग के खिलाफ आंदोलन करेंगे।' संजय सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में जीत के लिए बधाई भी दी। इसी के साथ उन्होंने तमाम खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। संजय सिंह ने इस दौरान इंडी गठबंधन की आगे की रणनीति पर भी चर्चा की।