पीएम मोदी गुरुवार को कश्मीर दौरे पर हैं। पीएम के इस कार्यक्रम को लेकर लोग खासा उत्साहित हैं और सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से चाक चौबंद है। इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता लगे हुए हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को कश्मीर दौरे पर हैं। आर्टिकल 370 हटने के बाद यह पहली बार है जब पीएम मोदी कश्मीर की धरती पर कदम रखेंगे। वहां वह श्रीनगर में 6400 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी करेंगे। पीएम मोदी के कश्मीर आने से पहले कश्मीरी लोगों में खासा उत्साह देखा गया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से चाक चौबंद है। वहीं इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता लगे हुए हैं। काफी समय से इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां भी की जा रही थीं। भाजपा को भी पीएम नरेंद्र मोदी के इस दौरे से काफी उम्मीदे हैं। माना जा रहा है कि मुस्लिम बाहुल्य इलाके में पीएम के इस दौरे से आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती मिलेगी।