पीएम मोदी मंगलवार को मदुरै के मीनाक्षी अम्मन मंदिर पहुंचे हुए थे। यहां उन्होंने मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के साथ ही मंदिर का भ्रमण भी किया। पीएम के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह नजर आया।
पीएम मोदी मंगलवार को मदुरै में मीनाक्षी अम्मन मंदिर पहुंचे। यहां उनके द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गई। दो दिवसीय तमिलनाडु और केरल यात्रा के दौरान पीएम मोदी यहां पर पहुंचे हुए थे। मंदिर में पीएम मोदी पारंपरिक धोती-कुर्ता पहने हुए नजर आएं। आपको बता दें कि मंदिर आने से पहले पीएम मोदी के द्वारा पल्लादम में एक सभा को भी संबोधित किया गया। पीएम के यहां आगमन को लेकर लोगों में खासा उत्साह भी देखने को मिला और उनके द्वारा मोदी-मोदी के नारे भी लगाए गए। पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया। वहीं पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से चाक-चौबंद नजर आई।