पीएम मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु को तमाम योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान 17300 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। पीएम मोदी के साथ कई अन्य बड़े चेहरे भी वहां मौजूद रहें।
पीएम मोदी ने अपने तमिलनाडु दौरे के दौरान 17300 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया। इस दौरान कई आधारशिला भी रखी गई। पीएम मोदी के द्वारा कहा गया कि भले ही यह परियोजनाएं थूथुकुडी में हैं लेकिन इससे भारत में कई जगहों के विकास में प्रगति देखने को मिलेगी। इस दिनों को पीएम ने थूथुकुडी की प्रगति में नया अध्याय बताया। पीएम के द्वारा वी ओ चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला भी रखी गई। इस बंदरगाह का उद्धाटन देश के पहले हरित हाइड्रोजन हब बंदरगाह बनाने के उद्देश्य से किया गया है।