Modi France Visit: फ्रांस के लिए रवाना हुए मोदी, जानें आज किन कार्यक्रमों में शामिल होंगे PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के लिए रवाना हो गए हैं। उनका विमान शाम चार बजे पेरिस पहुंचेगा। पीएम आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिनमें भारतीय समुदाय को संबोधित करना भी शामिल है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस (PM Modi France visit) के लिए रवाना हो गए हैं। वह शाम करीब चार बजे पेरिस पहुंचेंगे। ओरली एयरपोर्ट पर पीएम का विशेष विमान लैंड करेगा। यहां उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा।

Latest Videos

शाम करीब 7:30 बजे प्रधानमंत्री सीनेट पहुंचेंगे और सीनेट के अध्यक्ष गेराड लार्चर से मुलाकात करेंगे। शाम करीब 8:45 नरेंद्र मोदी फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न के साथ बातचीत करेंगे। रात करीब 11 बजे पीएम मोदी ला सीन म्यूजिकल हॉल में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह रात 12:30 बजे एलिसी पैलेस पहुंचेंगे। यहां फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में निजी रात्रिभोज का आयोजन किया है। पीएम शुक्रवार को पेरिस में आयोजित बैस्टिल डे परेड में शामिल होंगे।

फ्रांस के लिए रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा" मैं अपने मित्र फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के निमंत्रण पर फ्रांस की आधिकारिक यात्रा कर रहा हूं। फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस या पेरिस में बैस्टिल दिवस समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में राष्ट्रपति मैक्रॉन के साथ शामिल होऊंगा। भारत की तीनों सेनाएं बैस्टिल डे परेड में हिस्सा ले रहीं हैं। भारतीय वायु सेना के विमान फ्लाई-पास्ट करेंगे।"

 

 

पीएम ने कहा- भारत-फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर होगी बात

पीएम ने कहा, "इस साल हमारी रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ है। दोनों देश रक्षा, अंतरिक्ष, नागरिक परमाणु, ब्लू इकोनॉमी, व्यापार, निवेश, शिक्षा और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में निकटता से सहयोग करते हैं। हम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी मिलकर काम करते हैं। मैं राष्ट्रपति मैक्रॉन से मिलने और अगले 25 वर्षों में इस साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं। 2022 में फ्रांस की मेरी आखिरी आधिकारिक यात्रा के बाद से मुझे राष्ट्रपति मैक्रोन से कई बार मिलने का अवसर मिला है। मई 2023 में जापान के हिरोशिमा में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान भी मैक्रोन से मुलाकात हुई।"

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा से फ्रांसीसी कंपनियों को बड़ी उम्मीदें, रणनीतिक साझेदारी नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए हो सकते हैं समझौते

फ्रांस के बाद पीएम मोदी 15 जुलाई को आधिकारिक यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जाएंगे। UAE के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ उनकी बैठक होगी।

यह भी पढ़ें- नौसेना के लिए भारत फ्रांस से खरीद सकता है Rafale-M, जानें वायुसेना के विमान से कितने अलग होते हैं नेवी के फाइटर जेट

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल