कर्नाटक की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम को बेंगलुरु में फिल्मी सितारों, खिलाड़ियों और स्टार्टअप जगत के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारतीय संस्कृति और पहचान को बढ़ावा देने के लिए साउथ इंडियन फिल्मों की तारीफ की।
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार शाम को बेंगलुरु में फिल्मी सितारों, खिलाड़ियों और स्टार्टअप जगत के लोगों से मुलाकात की। फिल्म जगत के लोगों से बात करते वक्त पीएम ने साउथ इंडियन फिल्मों की तारीफ की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दक्षिणी राज्यों के फिल्म उद्योग ने अपने काम से भारत की संस्कृति और पहचान को बढ़ावा दिया है। नरेंद्र मोदी ने दक्षिणी राज्यों के फिल्म उद्योग में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा दिए जाने की विशेष रूप से सराहना की। पीएम ने कहा कि आईटीआई द्वारा फिल्मों के तकनीकी पक्ष से जुड़े कोर्स शुरू करने की जरूरत है।
पुनीत राजकुमार को किया याद
प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान पुनीत राजकुमार को याद किया। खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है ताकि वे अपना टैलेंट दिखा सकें। इसके लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी प्रबंध किए गए हैं। स्टार्टअप चला रहे लोगों से बातचीत के दौरान पीएम ने स्टार्टअप्स को आगे कैसे समर्थन दिया जाए और भारत में इनोवेशन इकोसिस्टम को कैसे बढ़ावा दिया जाए जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन करने बेंगलुरु आए थे। पीएम ने सोमवार सुबह येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर एयरो इंडिया का उद्घाटन किया। एयरो इंडिया का आयोजन 17 फरवरी 2023 तक होगा। इसमें रक्षा क्षेत्र से जुड़ी 811 कंपनियां हिस्सा ले रहीं है। इनमें 701 भारतीय और 110 विदेशी कंपनियां हैं।
यह भी पढ़ें- आकाश में प्रचंड का करतब देख PM मोदी ने बजाई ताली, देखें Aero India 2023 की 10 खास तस्वीरें
उद्घाटन के बाद पीएम ने कहा कि 21वीं सदी का 'नया भारत' अब ना कोई मौका खोएगा और ना ही अपनी मेहनत में कोई कसर छोड़ेगा। जो देश दशकों से डिफेंस सेक्टर में सबसे बड़ा आयातक था वो अब दुनिया के 75 देशों को रक्षा उपकरण निर्यात कर रहा है। हम 2024-25 तक डिफेंस एक्सपोर्ट को 5 बिलियन डॉलर तक ले जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Aero India 2023 में मोदी: बेंगलुरु का आसमान गवाह है कि देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है, यही न्यू इंडिया की हकीकत है