- Home
- National News
- आकाश में प्रचंड का करतब देख PM मोदी ने बजाई ताली, देखें Aero India 2023 की 10 खास तस्वीरें
आकाश में प्रचंड का करतब देख PM मोदी ने बजाई ताली, देखें Aero India 2023 की 10 खास तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
एयरो इंडिया 2023 में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस तस्वीर में सुखोई एमकेआई 30 विमान भारत द्वारा तैयार किए गए अवाक्स विमान के साथ उड़ान भर रहे हैं।
एयरो इंडिया 2023 में भारतीय वायु सेना के फाइटर जेट्स हैरतअंगेज करतब दिखा रहे हैं। एयर शो के दौरान किए जाने वाले इस प्रदर्शन का मकसद यह दिखाना है कि हमारे फाइटर पायलट कितने अधिक सक्षम हैं।
एयरो इंडिया 2023 में अटैक हेलिकॉप्टर प्रचंड का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसे भारत सरकार की कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया है।
प्रचंड दुनिया के सबसे ताकतवर अटैक हेलिकॉप्टरों में से एक है। हल्का वजन होने के चलते इसे हिमालय के अधिक ऊंचे रणक्षेत्र में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
दुश्मन के ठिकानों को तबाह करना हो या जमीन पर मौजूद अपने सैनिकों को क्लोज एयर सपोर्ट देना, अटैक हेलिकॉप्टर जंग के मैदान में बहुत काम आते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी उत्साह से एयर शो देखा। इस दौरान उन्होंने प्रचंड हेलिकॉप्टर द्वारा किए गए हैरतअंगेज करतब को देखकर ताली बजाई।
एयरो इंडिया 2023 में भारतीय वायुसेना के अटैक हेलिकॉप्टर अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत के पास प्रचंड और अपाचे जैसे ताकतवर अटैक हेलिकॉप्टर हैं।
इस तस्वीर में दिख रहा विमान सुखोई एमकेआई 30 है। एयर शो के लिए यह रनवे से टेकऑफ कर रहा है।
इस तस्वीर में दिख रहे विमान त्रिशूल फॉर्मेशन में उड़ान भर रहे हैं। इस फॉर्मेशन में तीन विमान उड़ान भरते हैं। एक विमान सीधे ऊपर की ओर उड़ता है और दो विमान एक-दूसरे के विपरीत दिशा में मुड़ जाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने सूर्य किरण एयरोबैटिक्स टीम ने करतब दिखाए। प्रधानमंत्री ने ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया।