इजरायल हमास जंग पर नरेंद्र मोदी ने ऋषि सुनक से की बात, बोले- नागरिकों की मौत गंभीर चिंता का विषय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूके के पीएम ऋषि सुनक के बीच फोन पर शुक्रवार को बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने इजरायल हमास जंग पर चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि नागरिकों की मौत गंभीर चिंता का विषय है।

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष ऋषि सुनक के बीच शुक्रवार को फोन पर बातचीत हुई। नरेंद्र मोदी ने पीएम के रूप में एक साल पूरा करने के लिए ऋषि सुनक को बधाई दी।

नरेंद्र मोदी और ऋषि सुनक ने इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई पर चर्चा की। दोनों ने पश्चिम एशिया में विकसित हो रही स्थिति पर बात की। इस दौरान आतंकवाद, बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और नागरिकों की मौत पर गहरी चिंता व्यक्त की गई।

Latest Videos

दोनों नेताओं ने नागरिकों की मौत पर गहरी चिंता व्यक्त की

बातचीत के बारे में अधिकारियों से बताया कि दोनों नेताओं ने आतंकवाद, बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और नागरिकों की मौत पर गहरी चिंता व्यक्त की। वे इलाके में शांति, सुरक्षा, स्थिरता और मानवीय सहायता जारी रखने पर सहमति हुए। नरेंद्र मोदी ने सुनक को पीएम के रूप में एक साल पूरा करने पर बधाई दी। उन्होंने मुक्त व्यापार समझौते को लेकर हो रही प्रगति का स्वागत किया।

 

 

आतंक और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं

एक्स पर पोस्ट में नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज शाम यूके के पीएम ऋषि सुनक से बात हुई। हमने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और पश्चिम एशिया की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हम इस बात पर सहमत हुए कि आतंक और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। आम नागरिकों की मौत गंभीर चिंता का विषय है। क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा, स्थिरता और मानवीय सहायता जारी रखने की दिशा में काम करने की जरूरत है।"

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने किया वर्ल्ड फूड इंडिया 2023 का उद्घाटन, बोले- महिलाओं में है फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री लीड करने की स्वभावित क्षमता

अधिकारियों ने कहा कि दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, उभरती टेक्नोलॉजी, रक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की। दोनों ने दिवाली के उत्सव के अवसर पर शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।

यह भी पढ़ें- Watch Video: Asian Para Games प्लेयर्स से मिले पीएम मोदी, ऐतिहासिक प्रदर्शन पर दी बधाई

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts