सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एशियन पारा गेम्स 2023 (Asian Para Games) के एथलीट्स से मुलाकात की। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम (Major Dhyan Chand Stadium) में आयोजित किया गया था।

 

Asian Para Games. हाल ही में चीन में संपन्न हुए एशियन पारा गेम्स टूर्नामेंट में भारतीय एथलीट्स ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए देश के लिए 111 मेडल जीते हैं। यह अब तक का भारत का सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पारा गेम्स दल के खिलाड़ियों से मुलाकात की और इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर उन्हें शुभकामनाएं भी दी। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित किया गया। इससे एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों से मुलाकात की थी।

पारा गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन

भारतीय पारा एथलीट्स ने इस बार के एशियाई खेलों में कुल 111 मेडल्स जीते हैं। इनमें 29 गोल्ड मेडल, 31 सिल्वर मेडल और 51 ब्रांज मेडल शामिल हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने पहली बार सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल भी जीते हैं। 29 गोल्ड मेडल भारतीय एथलीट्स का अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा है। भारत ने शूटिंग, बैडमिंटन, लांग जंप, जेवेलिन थ्रो, रनिंग, स्विमिंग, आर्चरी सहित कई खेल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया और देश के लिए मेडल्स जीते हैं। पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।

 

 

एशियन पारा गेम्स में टॉप 10 में रहा भारत

चीन में हुए एशियाई पारा गेम्स में भारत ने पहली बार टॉप 10 यानि नंबर 5 की शानदार रैकिंग हासिल की है। सबसे ज्यादा मेडल्स चीन ने जीते हैं। चीन ने 521 पदक जीते हैं, जिसमें 214 गोल्ड मेडल, 167 सिल्वर मेडल और 140 ब्रांज मेडल शामिल हैं। दूसरे नंबर पर ईरान रहा जिसमें 44 गोल्ड मेडल, 46 सिल्वर मेडल और 41 ब्रांज मेडल पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में तीसरे नंबर पर जापान रहा जिसने कुल 42 गोल्ड मेडल, 49 सिल्वर मेडल और 59 ब्रांज मेडल जीता है। चौथे नंबर पर साउथ कोरिया के एथलीट्स रहे हैं। वहीं 5वें नंबर पर भारत रहा जिसने कुल 111 मेडल्स पर कब्जा किया है। इससे पहले भारत 15वें स्थान पर रहा था।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने किया 3 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन, कहा-'नई ऊंचाइयां छू रहा भारत-बांग्लादेश संबंध'