चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से निपटने को लेकर लगातार तैयारी जारी है। इसी बीच पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।
दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर समीक्षा बैठक की। इस तूफान से निपटने को लेकर हो रही तैयारियों की चर्चा वहां पर की गई। बैठक में आपदा और राहत कार्यों की एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए। एनडीआरएफ के अधिकारी भी इस बैठक में जुड़े रहें।
ज्ञात हो कि बिपरजॉय चक्रवाती तूफान बन गया है। 15 जून तक तूफान के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र से टकराने की उम्मीद है। इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं इस बीच तटीय इलाकों में मछली पकड़ने को लेकर रोक लगाई गई है। मौसम विभाग की ओर से बिपरजॉय चक्रवात को लेकर चेतावनी दी गई है। आईएमडी के अनुसार 15 जून के आसपास इसके उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया कि बिजली के खंभे, सेलफोन टॉवर उखड़ सकते हैं। इसको लेकर बिजली, दूरसंचार और खड़ी फसलों को नुकसान होगा।