सुनिधि के लिए रुक गया राहुल गांधी का काफिला, पूछाः क्या मुझसे हाथ मिलाओगी तो यह दिया जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिन के वायनाड प्रवास पर हैं। वायनाड में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ साथ युवाओं और कॉलेज स्टूडेंट्स से राहुल गांधी विशेष तौर पर इंटरेक्ट हो रहे हैं। 

कालीकट। कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिन के वायनाड प्रवास पर हैं। वायनाड में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ साथ युवाओं और कॉलेज स्टूडेंट्स से राहुल गांधी विशेष तौर पर इंटरेक्ट हो रहे हैं। वायनाड जाते समय उनका जगह जगह स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों की भीड़ में एक छोटी बच्ची को राहुल के पास पहुंची तो उन्होंने सारे सुरक्षा घेरे को तोड़ गाड़ी के पास उसे बुला लिया। राहुल ने बच्ची से बात की और फिर वह खुश होकर उनको थैंक्स बोल चली गई। 

 

पास चली आई बच्ची, राहुल का बात करने का अंदाज लोगों को भा गया

राहुल के पास पहुंचते ही बच्ची ने अंग्रेजी में बताया कि उसका नाम सुनिधि है। राहुल ने बच्ची से पूछा कि कैसे यहां पहुंची है तो उसने बताया कि पापा के साथ वह आई है। इसके बाद दोनों बात किए। राहुल ने कहा, उससे बात कर बहुत अच्छा लगा तो बच्ची ने भी कहा कि बेहद मासूमियत भरा जवाब दिया। थैंक्स बोलने पर राहुल ने पूछा क्या वह हाथ मिलाना चाहेगी तो उसने कहा ‘हां’। राहुल ने बच्ची से हाथ मिलाया और फिर उनका काफिला आगे बढ़ा।  

 

क्लैट विजेताओं के साथ लंच किया राहुल गांधी ने

केरल के मननथवाडी में राहुल गांधी महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके पहले राहुल गांधी ने क्लैट विजेतओं के साथ फॉरेस्ट आईबी में लंच किया। छात्राओं के साथ राहुल ने लंच में केरल का पारंपरिक भोजन किया साथ ही इस दौरान काफी बातचीत भी की। 

 

ये भी पढ़ें.

14 अप्रैल को एक ऐलान के बाद शुरू हुई अफगानिस्तान की बर्बादी, टाइमलाइन के जरिए कब्जे की पूरी कहानी

भारत से रिश्ते नहीं बिगाड़ना चाहता तालिबान; पाकिस्तान के 'पचड़े' को लेकर कही ये बात

Share this article
click me!

Latest Videos

'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल
Kiren Rijiju: 'हमारे पास संख्या, हम दबने वाले नहीं, कांग्रेस सदन और देश से माफी मांगे' #Shorts
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti