कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान शर्ट के ऊपर कुछ पहने हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर यात्रा का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें राहुल गांधी ने जैकेट जैसी किसी चीज को पहना है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान शर्ट के ऊपर कुछ पहने हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर यात्रा का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें राहुल गांधी ने जैकेट जैसी किसी चीज को पहना है। दरअसल, राहुल गांधी की यात्रा जम्मू कश्मीर पहुंच गई है। आज जब कठुआ से राहुल गांधी की यात्रा शुरु हुई तो कुछ देर बाद बारिश शुरु हो गई। इसके बाद राहुल गांधी ने रेनकोट पहन लिया। जिसके बाद से उनकी तस्वीर और वीडियो इस दावे के साथ वायरल होने लगे, जिसको लेकर यूजर्स कहने लगे कि राहुल को ठंड लगी तो उन्होंने जैकेट पहन ली। लेकिन जैकेट नहीं रेनकोट था, जो बारिश बंद होने के बाद राहुल गांधी ने फिर से उतार दिया।