ओडिशा के बालासोर जिले में ट्रेनों के दुर्घटना (Odisha Train Accident) का शिकार होने को लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच पूरी हो गई है और जल्द ही रेलवे सेफ्टी कमिश्नर रिपोर्ट देंगे।
Coromandel Express Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे (Odisha Balasore Train Accident) के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) घटनास्थल पर डटे हुए हैं। इस बीच उनके द्वारा जानकारी दी गई कि घटना के असल कारणों का पता लग गया है। घटना के असल जिम्मेदारों की भी पहचान कर ली गई है। इसको लेकर जल्द ही रिपोर्ट सामने आ जाएगी।
रेल मंत्री ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर तेजी से काम जारी है। 3 जून की रात को ही एक ट्रैक का काम पूरा कर लिया गया। इसके बाद अब आगे का काम जारी है। दुर्घटना का शिकार डिब्बों को हटा दिया गया है। बुधवार की सुबह तक यह रूट सामान्य तौर पर ही चालू हो जाएगा। रेलमंत्री के द्वारा मीडिया से बातचीत में बताया कि 270 लोगों की मौत का आधिकारिक आंकड़ा उड़ीसा सरकार की ओर से जारी किया गया है। रेलमंत्री ने कहा कि कवच का इससे कोई लेना देना नहीं है। इस हादसे की जो भी वजह है वह जल्द सभी के सामने आएगी।