Odisha Train Tragedy: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- बालासोर हादसे की वजह और जिम्मेदारों का चल गया पता, देखें Video

ओडिशा के बालासोर जिले में ट्रेनों के दुर्घटना (Odisha Train Accident) का शिकार होने को लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच पूरी हो गई है और जल्द ही रेलवे सेफ्टी कमिश्नर रिपोर्ट देंगे।

Coromandel Express Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे (Odisha Balasore Train Accident) के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) घटनास्थल पर डटे हुए हैं। इस बीच उनके द्वारा जानकारी दी गई कि घटना के असल कारणों का पता लग गया है। घटना के असल जिम्मेदारों की भी पहचान कर ली गई है। इसको लेकर जल्द ही रिपोर्ट सामने आ जाएगी। 

रेल मंत्री ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर तेजी से काम जारी है। 3 जून की रात को ही एक ट्रैक का काम पूरा कर लिया गया। इसके बाद अब आगे का काम जारी है। दुर्घटना का शिकार डिब्बों को हटा दिया गया है। बुधवार की सुबह तक यह रूट सामान्य तौर पर ही चालू हो जाएगा। रेलमंत्री के द्वारा मीडिया से बातचीत में बताया कि 270 लोगों की मौत का आधिकारिक आंकड़ा उड़ीसा सरकार की ओर से जारी किया गया है। रेलमंत्री ने कहा कि कवच का इससे कोई लेना देना नहीं है। इस हादसे की जो भी वजह है वह जल्द सभी के सामने आएगी। 

05:32मनमोहन सिंह के निधन के बाद वायरल हो रहा नवजोत सिद्धू का वीडियो, मांगी थी माफी06:16Year Ender 2024: मोदी की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास06:07Video: 'राहुल बहुत पास आए और...' महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने लगाया गंभीर आरोप01:41'... तो मैं अलग क्यों रहती' अतुल की पत्नी निकिता ने तोड़ी चुप्पी, खेला नया दांव01:48अतुल सुभाष केस में फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी, जानें पूरी कहानी02:02अतुल सुभाष केस में पत्नी निकिता के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच02:12Supreme Court: दलित पिता और मां की जाति अलग, बच्चों को मिलेगा आरक्षण का लाभ?06:53पप्पू यादव ने गिनाई रेलवे की कमियां, रेलमंत्री ने पकड़ लिया अपना सिर - Video34:55वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता01:35जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी- Video
Read more