पहलवानों के जारी प्रदर्शन के बीच साक्षी मलिक की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में प्रदर्शन को लेकर कई बातों का खुलासा किया गया है। प्रदर्शन को लेकर ली गई अनुमति का पत्र भी वहां पर दिखाया गया।
दिल्ली: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जारी आंदोलन के बीच पहलवान साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान के द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने Wrestlers Protest का पूरा सच सभी के सामने रखा। प्रदर्शन को लेकर जो कुछ भी अहम चीजें हैं उन्हें भी दुनिया के सामने बयां किया। दोनों के द्वारा जानकारी दी गई कि कैसे आंदोलन की शुरुआत जनवरी 2022 में हुई थी और उसकी परमीशन बीजेपी लीडर तीर्थ राणा और बबीता फोगाट के द्वारा ली गई थी। सत्यव्रत कादियान की ओर से कहा गया कि हमने कई बार कहा है कि लड़ाई सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि रेसलिंग फेडरेशन के प्रेसिडेंट के खिलाफ है। वीडियो में उनके द्वारा आंदोलन को लेकर परमीशन लेटर भी दिखाया गया।