
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह आखिरकार जेल से बाहर आ गए हैं। संजय सिंह ने जेल से बाहर आने के साथ ही सीधे पीएम मोदी को चैलेंज किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। जेल से बाहर आते ही उनके पुराने तेवर फिर से देखने को मिले। संजय सिंह तकरीबन 181 दिनों तक जेल में रहे और जमानत मिलने के बाद उनके घरवाले और प्रशंसक बेसब्री से उनका इंतजार करते नजर आए। जेल से बाहर आने के साथ ही संजय सिंह ने पीएम मोदी को चैलेंज दिया। वहां जैसे ही आप सांसद बाहर आए तो कार्यकर्ताओं ने उन पर पुष्पवर्षा की। संजय सिंह ने कहा कि देश के तानाशाह को अगर मेरी आवाज़ सुनाई दे रही है तो सुने हम आम आदमी पार्टी वाले आंदोलन की कोख से निकलें हैं। हम तुम्हारी किसी बंदरघुड़की से डरने वाले नहीं हैं।