हरियाणा में 7 साल की बच्ची से Gangrape,तीनों आरोपी 14 से 16 साल की उम्र के; 2 सगे भाई व तीनों पीड़िता के चाचा

Published : Sep 08, 2021, 07:33 AM ISTUpdated : Sep 08, 2021, 07:36 AM IST
हरियाणा में 7 साल की बच्ची से Gangrape,तीनों आरोपी 14 से 16 साल की उम्र के; 2 सगे भाई व तीनों पीड़िता के चाचा

सार

Haryana Gangrape:हिसार जिले में 7 साल की बच्ची से गैंगरेप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बच्ची को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

हिसार, हरियाणा. जिले के एक गांव में 7 साल की बच्ची के हाथ-पैर बांधकर गैंगरेप(Gangrape) करने का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। इस मामले के तीनों आरोपी 14 से 16 साल की उम्र के हैं। इनमें से 2 सगे भाई हैं। पुलिस के अनुसार,आरोपी रिश्ते में पीड़िता के चाचा लगते हैं। बच्ची को गंभीर हालत में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 

यह भी पढ़ें-MP से आई शर्मनाक तस्वीर: नाबालिग लड़कियों को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया, वजह हैरान करने वाली

3 सितंबर को हुई थी घटना
मामला हिसार जिले के नारनौंद एरिया के पास एक गांव का है। पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वो एक प्राइवेट स्कूल में काम करती है। पति दूसरी जगह काम करता है। 3 सितंबर घटनावाले दिन पति अपने काम पर चला गया। वो भी स्कूल निकल गई। इस दौरान घर पर पीड़िता के अलावा 2 और बेटियां घर पर थीं। जब वो स्कूल से घर लौटी, तो देखा कि 7 साल की बेटी के कपड़ों से खून निकल रहा था। यह देखकर उसे अंदेशा हुआ कि बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है। 

यह भी पढ़ें-दोस्ती-प्यार और शादी: पति की जिंदगी में हुई पुरानी गर्लफ्रेंड की एंट्री, फिर जो हुआ वो बड़ा खौफनाक था

डॉक्टरों की जांच में मामले का पता चला
पीड़िता की मां ने बताया कि कई बार पूछने पर भी बेटी ने कुछ नहीं बताया। जब बेटी की हालत गंभीर होने लगी, तब वो उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंची। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद रेप होने की बात कही। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया।

यह भी पढ़ें-मार्मिक खबर: महिला ने FB पर CM को पोस्ट लिखकर फांसी लगाई, पीड़िता ने जो दर्द बयां कि वह शॉकिंग...

मंगलवार को बच्ची ने घटना का खुलासा किया
हॉस्पिटल में पुलिस के पूछने पर भी बच्ची कुछ नहीं बोल रही थी। लेकिन मंगलवार को उसने घटना के बारे में बताया। पीड़िता ने बताया कि दोपहर में तीनों चाचा उसे पकड़कर कमरे में ले गए थे। वहां उसे खाट से बांध दिया। फिर सबसे गलत काम किया। जब वो दर्द से चीखने लगी, तो वो उसे खोलकर भाग गए।

यह भी पढ़ें-बाइक पर एक दूसरे लिपट इश्क फरमाते कपल का Video , रोड पर ही कर दीं सारी हदें पार... देश भर में हो रही थू थू

पुलिस कर रही जांच
इस मामले में बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म(Gangrape)का केस दर्ज किया है। पुलिस ने पीड़ित बच्ची के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 377, 376, 365, 341, 506, 34 और पोक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला