मकर मेले में भीड़ हुई अनियंत्रित, भगदड़ की कई दर्जन लोग कुचल गए

इस भगदड़ में कम से कम 20 लोगों के घायल होने की सूचना है। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि दो साल बाद मेले का आयोजन किया गया था। इसलिए काफी अधिक भीड़ आई थी। 

Stampede in Odisha: ओडिशा में मकर मेले के दौरान मची भगदड़ से बड़ा हादसा हो गया है। कटक जिले के एक मंदिर में अनियंत्रित श्रद्धालुओं की भीड़ में भगदड़ से एक महिला की मौत हो गई। इस भगदड़ में कम से कम 20 लोगों के घायल होने की सूचना है। यह घटना कटक के बारंबा सिंहनाथ मंदिर में लगे मकर मेले के दौरान की है। जिला प्रशासन ने एक महिला की मौत की पुष्टि की है। बारंबा अस्पताल के डॉ रंजन कुमार बारिक ने कहा कि 3 लोगों को कटक के दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक महिला की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है और मृतक के परिजन के लिए 5 लाख रुपये की मदद देने घोषणा की है।

टी-ब्रिज पर मची भगदड़...

Latest Videos

मकर संक्रांति मनाने के लिए लाखों श्रद्धालु ओडिशा के कटक के सिंहनाथ मंदिर में एकत्रित हुए थे। हर साल यहां लाखों की भीड़ उमड़ती है। यहां स्थित बडंबा-गोपीनाथपुर टी-ब्रिज पर मची भगदड़ में काफी लोग चपेट में आ गए। इससे एक महिला की मौत हो गई। कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों में बच्चे भी शामिल है। घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया। कटक मेडिकल कॉलेज के डॉ. रंजन बारिक ने बताया कि गंभीर हालत में अस्पताल ले जाए गए तीन लोगों की हालत अब स्थिर है।

यह है भगदड़ की वजह

अथागढ़ के उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार स्वैन ने कहा कि एक मेले में दोपहर के समय महिलाओं और बच्चों सहित श्रद्धालुओं की संख्या में अचानक वृद्धि होने और भगवान सिंहनाथ के दर्शन करने के लिए आने के कारण यह घटना हुई। जिला प्रशासन ने कहा कि लोग कोविड -19 महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद मंदिर जा रहे थे। इसलिए भीड़ अधिक थी। उपजिलाधिकारी ने कहा कि कटक, खोरधा, पुरी, अंगुल, ढेंकानाल, बौध और नयागढ़ जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में आए थे।

महिला की पहाचन अंजना स्वैन के रूप में हुई

उधर, बडंबा-नरसिंहपुर के विधायक और पूर्व मंत्री देबी प्रसाद मिश्रा ने पुष्टि की कि एक महिला की मौत हो गई है। महिला की पहचान 45 वर्षीय अंजना स्वैन के रूप में हुई। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को कटक शहर के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिश्रा ने कहा कि अन्य घायलों को बडंबा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री ने की मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये का ऐलान

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सभी घायलों को फ्री में मेडिकल ट्रीटमेंट का आदेश दिया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

यह भी पढ़ें:

DMK नेता ने राज्यपाल RN Ravi को बताया पानीपुरी बेचने वाला, बोले-अगर जयललिता जीवित होती तो वह यहां पीटे जाते

मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता रद्द, पूर्व मंत्री के दामाद की हत्या की कोशिश का आरोप, जल्द होंगे उपचुनाव

कश्मीर में स्नोफॉल: 12 जिलों में हिमस्खलन का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

10 बार सांसद रहे शरद यादव की कहानी: गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर कैसे जेपी से प्रभावित होकर राजनीति में कूद पड़ा

हद है...हिंदू धर्मग्रंथों को बता दिया पोर्न, बांग्लादेशी नेता ने फेसबुक लाइव में क्रास की लिमिट

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'