भाजपा नेत्री कंगना रनौत पर की गई टिप्पणी के बाद सुप्रिया श्रीनेत बुरी तरह से फंस गई हैं। पोस्ट पर सफाई देने के बाद भी उन्हें नोटिस मिला है। वहीं कांग्रेस भी उनसे दूरी बना रही है।
हिमाचल प्रदेश से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत पर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत बुरी तरह से फंस गई हैं। कंगना को कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस दौरान कांग्रेस के द्वारा भी सुप्रिया श्रीनेत पर कड़ाई बरती जा रही है। गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस नेत्री की ओर से इंस्टाग्राम अकाउंट पर गलत पोस्ट किया गया था। विरोध के बाद यह पोस्ट डिलीट हुआ था। हालांकि उसके बाद से कांग्रेस नेत्री सुप्रिया का विरोध देखने को मिल रहा है। सुप्रिया की ओर से सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सफाई भी दी गई थी।