पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में सीएम ममता बनर्जी ने एकला चलो की राह चुनी है। टीएमसी ने सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। हालांकि यह राह उनके लिए भी आसान नहीं है।
लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल में INDIA गठबंधन की एकजुटता को लेकर जो संभवनाएं थी वह खत्म हो गई हैं। टीएमसी की ओर से सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। माना जा रहा है कि इस ऐलान के बाद गठबंधन की उम्मीद धूमिल हुई है और ममता बनर्जी ने एकला चलो के अभियान की औपचारिक घोषणा कर दी है। हालांकि विपक्ष की तरह ही ममता बनर्जी के लिए भी यह राह आसान नहीं होने वाली है। बताया जा रहा है कि ममता दीदी की नाराजगी की अहम वजह अधीर रंजन चौधरी की ओर से की जा रही बयानबाजी है। अधीर 2023 से लगातार ममता बनर्जी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। ममता बनर्जी के द्वारा गठबंधन की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया गया था हालांकि उसके बाद भी नतीजा शून्य ही रहा।