बेंगलुरु: 9 कॉरिडोर पहचान ट्रैफिक पुलिस ने किए सड़क जाम नहीं लगने के उपाय, लोगों को हो रही 42% वक्त की बचत

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने शहर के 9 ऐसे कॉरिडोर की पहचान की जहां बहुत अधिक ट्रैफिक रहता है और सड़क जाम की स्थिति बनती है। इसके बाद पुलिस ने एहतियाती कदम उठाए। इसके चलते लोगों को सफर करने में 42 फीसदी कम समय लग रहा है।

बेंगलुरु। भारत की सिलिकॉन वैली कहलाने वाले बेंगलुरु में सड़क जाम बड़ी समस्या है। लोगों को सड़क जाम में नहीं फंसना पड़े और वे आसानी से अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच पाएं इसके लिए बेंगलुरु पुलिस ने शहर के 9 ऐसे कॉरिडोर की पहचान की जहां बहुत अधिक ट्रैफिक रहता है। पिछले महीने इन कॉरिडोर के चोक पॉइंट को चिह्नित किया गया। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने सड़क जाम नहीं लगे इसके लिए एहतियाती उपाय किए। इसका असर दिख रहा है। लोगों को अब सफर करने में 42 फीसदी वक्त की बचत हो रही है। 

ये नौ कॉरिडोर अमृतहल्ली जंक्शन-हेब्बल पुलिस स्टेशन, केंगेरी-सिटी मार्केट, ट्रिनिटी चर्च-रिचमंड सर्कल, रिचमंड सर्कल-मेयर हॉल, बेन्निगनहल्ली अंडरपास-बत्तरहल्ली, महकरी सर्कल-एस्टीम मॉल, कस्तूरीनगर-ट्रैफिक मैनेजमेंट सेंटर और केआर पुरम-कोडीगेहल्ली हैं। पुलिस ने इन क्षेत्रों में ट्रैफिक फ्लो की दिशा में मामूली एडजस्टमेंट किया है। सुबह और शाम के पीक आवर्स के दौरान सड़क जाम नहीं लगे इसके लिए पुलिस द्वारा इंतजाम किए गए हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले ने कहा- मामला सुलझने के बाद महिला को मिल गया था मुआवजा

कैमरों की मदद से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हो रही कार्रवाई
बेंगलुरु के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एमए सलीम ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस के जवानों को अब नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकड़ने के लिए सड़क पर खड़ा नहीं किया जा रहा है। यह काम बड़े पैमाने पर कैमरों को सौंप दिया गया है। पुलिस के जवान शहर में लगभग हर जंक्शन पर मौजूद रहते हैं। पुलिस का ध्यान यातायात प्रबंधन पर है। भारी मोटर वाहनों के सुबह 7 बजे से 11 बजे और शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक चुने गए नौ कॉरिडोर में चलने पर प्रतिबंध लगा है। इसे सख्ती से लागू किया जा रहा है। हमने सिगनल सिंक्रोनाइजेशन पर भी काम किया है। इससे यह पक्का किया जा रहा है कि किसी जंक्शन पर लाइन में लगे सभी सिगनल एक दूसरे से समन्वय के साथ रंग बदलें ताकि गाड़ियों को अधिक जगह मिले।

यह भी पढ़ें- श्रद्धा वॉकर के 35 टुकड़े करने वाले आफताब पूनावाला पाई-पाई का मोहताज हुआ, ठंड से बचने तक के कपड़े नहीं...
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद