Weather Report: अगले 4-5 दिनों तक सुबह-शाम की सर्दी से निजात मिलने की उम्मीद न रखें; जानिए कैसा रहेगा मौसम

आधी फरवरी बीत चुकी है, लेकिन अभी भी सर्दी से राहत नहीं मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और उसके आसपास के क्षेत्रों पर एक पश्चिम विक्षोभ(western disturbance) एक्टिव रहने से हिमालयीन क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होगी। इससे मैदानी राज्यों में सर्दी बनी रहेगी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2022 3:17 AM IST / Updated: Feb 15 2022, 08:50 AM IST

नई दिल्ली. आधी फरवरी बीत चुकी है, लेकिन अभी भी सर्दी से राहत नहीं मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और उसके आसपास के क्षेत्रों पर एक पश्चिम विक्षोभ(western disturbance) एक्टिव रहने से हिमालयीन क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होगी। इससे मैदानी राज्यों में सर्दी बनी रहेगी। मौसम विभाग(IMD) के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और उसके आसपास के क्षेत्रों पर एक पश्चिम विक्षोभ(western disturbance) एक्टिव रहने से हिमालयीन क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होगी। इससे मैदानी राज्यों में सर्दी बनी रहेगी। स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है। कोमोरिन क्षेत्र के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मालदीव के ऊपर बना हुआ है। दिल्ली में अगले 4-5 दिनों तक सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

यह भी पढ़ें-Weather Report: हिमालय पर फिर सक्रिय हुआ एक नया पश्चिमी विक्षोभ; बिगड़ सकता है 20 फरवरी तक मौसम का मूड

Latest Videos

हिमालयीन क्षेत्रों में बर्फबारी
पश्चिमी विक्षोभ के असर से लद्दाख, जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। यह विक्षोभ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को भी कवर कर सकता है। पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) के सक्रिय होने से 17 से 20 फरवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्‍यम बारिश/बर्फबारी की संभावना है। हालांकि उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है। लेकिन पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में सुबह-शाम कोहरा छाया रह सकता है। IMD के अनुसार, आजकल में ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश में शीतलहर चल सकती है।  

यह भी पढ़ें-माइनस 25 डिग्री में आईटीबीपी के जवानों ने किया अभ्यास, 18 हजार फीट ऊंची हिमालय की चोटियों पर हैं तैनात

यहां बीते दिन हुई हल्की बारिश 
पिछले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप, दक्षिण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। तमिलनाडु और केरल में छिटपुट हल्की बारिश हुई। पहाड़ियों और उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की पोलिंग पार्टियों का जोश हाई, बूथों पर पहुंचने पार किए भारी बर्फ और दुर्गम रास्ते, देखें तस्वीरें

स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है। धीरे-धीरे यह हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों को कवर कर सकता है। 

उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है। दक्षिण तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश संभव है।

लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें-गिरनार के जंगल में मिली दुर्लभ प्रजाति की मकड़ी, 15वीं सदी के संत-कवि नरसिंह मेहता रखा गया नाम

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule