कोरोना: WHO ने की तारीफ, कहा, भारत के पास वायरस से निपटने की जबरदस्त क्षमता, दो महामारी रोक चुका है

भारत में कोरोना के 508 मामले सामने आ चुके हैं। वायरस से संक्रमण की वजह से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत की तारीफ की है। डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी निदेशक माइकल जे रेयानन ने कहा, भारत में कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने की जबरदस्त क्षमता है।

नई दिल्ली. भारत में कोरोना के 508 मामले सामने आ चुके हैं। वायरस से संक्रमण की वजह से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत की तारीफ की है। डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी निदेशक माइकल जे रेयानन ने कहा, भारत में कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने की जबरदस्त क्षमता है, क्योंकि इनके पास दो महामारी स्मॉल पॉक्स और पोलियों को खत्म करने का अनुभव है। 

"भारत कर चुका है अगुआई"
उन्होंने कहा, साइलेंट किलर कही जाने वाली 2 गंभीर बीमारियों स्मॉल पॉक्स और पोलियो को खत्म करने के लिए भारत दुनिया की अगुआई कर चुका है। भारत में जबरदस्त क्षमता है। 

Latest Videos

"घनी आबादी वाले देशों से तय होगा कोरोना का भविष्य"
माइकल जे रेयान ने कहा, भारत और चीन जैसे घनी आबादी वाले देशों में वायरस को रोकने के लिए जो कदम उठाए जाएंगे, उससे कोरोना का भविष्य तय होगा। उन्होंने कहा, यह बहुत महत्वपूर्ण है कि भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य स्तर पर अपनी आक्रामक कार्रवाई जारी रखे। 

दुनिया में कोरोना की स्थिति
पूरी दुनिया में कोरोना के 3,81,739 केस सामने आ चुके हैं। 1,02,429 लोग ठीक हो चुके हैं। 16,558 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा चीन और इटली में लोग कोरोना संक्रमित हैं। जहां चीन में 81 हजार लोग संक्रमित हैं। 3277 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इटली में चीन से कम 63 हजार लोग ही संक्रमित हैं लेकिन मौत का आंकड़ा 6 हजार से ज्यादा पहुंच गया है।

भारत में कोरोना की स्थिति
भारत में कोरोना के 508 मामले सामने आ चुके हैं। संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 10 हो गई है। कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में हैं। जहां 97 मरीज अब तक संक्रमित हैं। जबकि केरल में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां अब तक 95 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। हैरानी वाली बात यह है कि तमाम कवायदों के बाद भी 24 घंटे में 100 से अधिक मरीज सामने आए हैं।

पाकिस्तान सहित भारत के पड़ोसी देशों में कोरोना की स्थिति
- पाकिस्तान की हालत भारत से ज्यादा खराब है। यहां 875 मामले सामने आ चुके हैं। 6 लोगों की मौत हो चुकी है। 
- नेपाल में सिर्फ 2 मामले सामने आए हैं। हालांकि किसी की मौत की नहीं हुई है।
- बाग्लादेश में कोरोना के 33 मामले सामने आ चुके हैं। इस खतरनाक वायरस से 3 लोगों की मौत हो चुकी है।
- भूटान में कोरोना के सिर्फ 2 मामले सामने आए हैं। वायरस से किसी की मौत नहीं हुई। 
- अफगानिस्तान में कोरोना के 42 मामले सामने आ चुके हैं। इससे 1 की मौत हो चुकी है।
- श्रीलंका में कोरोना के 97 केस सामने आ चुके हैं। हालांकि किसी की मौत नहीं हुई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम