
लोकसभा में ओम बिरला की नाराजगी गुरुवार को एक बार फिर से सामने आई। शशि थरूर के शपथग्रहण के बाद वह शोर कर रहे नेताओं पर नाराज हुए।
लोकसभा में सांसद के तौर पर शशि थरूर ने शपथग्रहण की। इस दौरान वह हाथ में संविधान की किताब लेकर शपथ लेते नजर आए। शपथ के बाद उन्होंने जय संविधान भी कहा। इसी बीच ओम बिरला ने जब कहा कि संविधान की ही शपथ ले रहे हैं तो कुछ नेताओं ने नाराजगी जताना शुरू कर दिया। इसके बाद ओम बिरला ने जवाब दिया कि सलाह मत दिया करो। इसी के साथ उन्होंने शोर मचा रहे नेताओं को चुपचाप बैठने को भी कहा।