Mumbai Politics: क्या BJP के डर से शिंदे ने पार्षदों को छुपाया, जानें किसने किया दावा

Published : Jan 17, 2026, 07:12 PM IST

BMC Politics: बीएमसी की सत्ता गंवाने के बाद शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि डिप्टी CM एकनाथ शिंदे BJP से डरे हुए हैं। तभी अपने 29 पार्षदों को फाइव स्टार होटल में सुरक्षित किया है। उन्होंने संकेत दिए कि शिंदे गुट फिर से टूट सकती है। 

PREV
15

BMC हार के बाद उद्धव ठाकरे का पलटवार

मुंबई की बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) में करीब तीन दशक बाद सत्ता गंवाने के बाद शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने सीधे तौर पर एकनाथ शिंदे और BJP को निशाने पर लेते हुए कहा कि शिंदे को अपनी ही पार्टी के पार्षदों पर भरोसा नहीं है। उद्धव ठाकरे ने कहा, 'एकनाथ शिंदे BJP से डरते हैं। उन्हें पता है कि जो एक बार टूट चुके हैं, वे दोबारा भी टूट सकते हैं। इसलिए उन्होंने पार्षदों को फाइव-स्टार होटल में रखा है।'

25

मुंबई में फाइव-स्टार होटल में क्यों रखे गए पार्षद?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिंदे गुट के 29 नवनिर्वाचित पार्षदों को मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में ठहरने का निर्देश दिया गया है। मकसद हॉर्स ट्रेडिंग और तोड़-फोड़ की किसी भी कोशिश को रोकना है। BJP भले ही BMC में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी हो, लेकिन बहुमत के आंकड़े 114 सीटों तक पहुंचने के लिए उसे शिंदे गुट के समर्थन की जरूरत है। ऐसे में शिंदे खेमा पूरी तरह अलर्ट मोड में है

35

मुंबई में 2022 की टूट की याद दिलाई

उद्धव ठाकरे ने अपने बयान में 2022 की शिवसेना टूट का जिक्र करते हुए शिंदे पर सीधा वार किया। उस समय 40 विधायकों की बगावत के बाद उद्धव सरकार गिर गई थी और एकनाथ शिंदे BJP के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे। उद्धव का इशारा साफ था कि अगर तब टूट हो सकती है, तो अब भी मुमकिन है।

45

क्या मुंबई में क्या ठाकरे युग का अंत?

महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में BJP–शिंदे गठबंधन (महा-युति) ने 29 में से 25 नगर निगमों में जीत दर्ज की। BMC में BJP को 89 सीटें और शिंदे गुट को 29 सीटें मिली हैं। कुल महायुति सीटें 118 हैं, जो बहुमत से ऊपर है। इस जीत के साथ ही ठाकरे परिवार का BMC पर लगभग 30 साल का दबदबा खत्म हो गया। हालांकि, सत्ता हाथ से निकल गई, लेकिन उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की 20 साल बाद बनी जोड़ी ने सियासी संकेत जरूर दे दिए। UBT–MNS गठबंधन ने 71 सीटें (65+6) जीतकर मुंबई के मराठी बहुल इलाकों में अपनी पकड़ बरकरार रखी। उद्धव ने साफ कहा, 'आज भी हमारी इच्छा है कि मुंबई का मेयर शिवसेना का हो, लेकिन फिलहाल संख्या हमारे पक्ष में नहीं है।'

55

शिवसेना को कागज खत्म कर सकते हैं, जमीन से नहीं- उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने BJP पर तंज कसते हुए कहा, 'शिवसेना को आप कागजों पर खत्म कर सकते हैं, जमीन से नहीं। BJP सिर्फ कागज पर दिखती है, जमीन पर नहीं।' उन्होंने महायुति पर सरकारी मशीनरी, पैसा और दबाव का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, लेकिन साथ ही दावा किया कि शिवसैनिकों की निष्ठा अब भी अडिग है। उद्धव ने रैलियों की तुलना करते हुए व्यंग्य किया कि उनकी और राज ठाकरे की सभाओं में भारी भीड़ थी, जबकि महा-युति की रैलियों में कुर्सियां खाली नजर आईं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता कि वोट कुर्सियों ने डाले या लोगों ने।' आखिरी में उद्धव ठाकरे ने साफ संकेत दिए कि यह सियासी जंग अभी खत्म नहीं हुई है। BMC भले हाथ से निकल गई हो, लेकिन मुंबई की राजनीति में ठाकरे गुट खुद को अभी भी मजबूत दावेदार मानता है।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories