KGMU Conversion Case: डॉक्टर रमीज का छांगुर कनेक्शन! यूपी पुलिस हाई अलर्ट

Published : Jan 07, 2026, 02:30 PM IST

लखनऊ के केजीएमयू धर्मांतरण केस में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी डॉक्टर रमीज मलिक का छांगुर से कनेक्शन सामने आया है. यौन शोषण और जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में पुलिस जांच तेज, छापेमारी जारी, रमीज फरार, परिवार और खुफिया एजेंसियां अलर्ट.

PREV
15

KGMU धर्मांतरण केस: आरोपी रमीज का ‘छांगुर कनेक्शन’ सामने, पुलिस की तलाश तेज

लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से जुड़े धर्मांतरण और यौन शोषण मामले में पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। जिस मामले ने राजधानी से लेकर पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया, अब उसमें एक बड़े नेटवर्क की परतें खुलती दिखाई दे रही हैं। इस पूरे घटनाक्रम के केंद्र में खड़ा है रेजिडेंट डॉक्टर रमीज मलिक, जो न सिर्फ यौन शोषण और धर्म परिवर्तन के आरोपों में लिप्त है, बल्कि कथित रूप से एक संगठित गिरोह से भी जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

25

छांगुर कनेक्शन से बढ़ी हलचल

पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा तब हुआ जब आरोपी डॉक्टर रमीज के माता-पिता ने यह स्वीकार किया कि उनका बेटा धर्मांतरण गिरोह के कुख्यात सरगना छांगुर से प्रभावित था। बताया जा रहा है कि रमीज की छांगुर से मुलाकात एक मौलवी के माध्यम से हुई थी। उसी नेटवर्क के जरिए पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाए जाने की बात सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, कथित कनेक्शन के बाद खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं और कई स्तरों पर जांच शुरू हो चुकी है।

एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी रमीज फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। बताया जा रहा है कि:

  • उसकी आखिरी लोकेशन लखनऊ में ट्रेस हुई
  • मोबाइल बंद होने के बाद लोकेशन ट्रैकिंग संभव नहीं
  • विदेश भागने की आशंका के चलते सतर्कता बढ़ाई गई है

पुलिस ने रमीज की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। पिलीभीत स्थित पैतृक घर पर भी दबिश दी गई है, जहां एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया, लेकिन आरोपी का कोई पता नहीं चल सका।

35

एफआईआर में गंभीर आरोपों का जिक्र

एफआईआर में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। पीड़िता के अनुसार:

  • रमीज ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया
  • धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया
  • गर्भपात करवाने का आरोप
  • वीडियो और तस्वीरें वायरल करने की धमकी
  • ब्लैकमेल कर संबंध बनाने की कोशिश

इतना ही नहीं, मामले में शामिल पत्नी ने भी पुलिस को बताया कि वह हिंदू से इस्लाम में धर्मांतरित होकर रमीज से फरवरी 2025 में शादी कर चुकी है।

45

पीड़िता ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

यह पूरा मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़ित महिला डॉक्टर ने 7 दिसंबर को आत्महत्या का प्रयास किया। दवा की ओवरडोज लेने के बाद अस्पताल में भर्ती कराने पर उसने पूरी सच्चाई सामने रखी। पीड़िता ने सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर न्याय की मांग की थी। सीएम ने जांच तेजी से करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

55

जांच अब कई स्तरों पर

  • पुलिस रमीज की कॉल डिटेल खंगाल रही है 
  • विदेशी संपर्कों की भी जांच 
  • धर्म परिवर्तन नेटवर्क पर भी नजर 
  • विरोधी एजेंसियों में समन्वय

पुलिस रमीज को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही है। कनेक्शन, नेटवर्क और संभावित सहयोगियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। मामले ने लखनऊ के मेडिकल सर्किल और प्रशासनिक प्रणाली दोनों को हिला दिया है। अब पूरी नजर इस बात पर टिकी है कि आरोपी कब तक पुलिस के शिकंजे में आता है और जांच किन नए खुलासों तक पहुँचती है।

Hindi Samachar (हिंदी समाचार): Get the latest news from India and around the world, breaking news, politics, entertainment, sports, and today’s top stories in Hindi only at Aisanet News Hindi. हिंदी न्यूज़ और हिंदी समाचार पढ़ें। देश-दुनिया की ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, मनोरंजन, खेल और आज की बड़ी खबरें हिंदी में।
Read more Photos on

Recommended Stories