रायबरेली मर्डर मिस्ट्री: सिर गायब, नाले में लाश… आखिर किसने किया कत्ल?

Published : Jan 09, 2026, 01:50 PM IST

रायबरेली में सनसनी फैलाने वाली वारदात सामने आई है। भांजी के घर आया एक मेहमान रहस्यमय ढंग से लापता हुआ और बाद में नाले में उसका सिर कटा शव मिला। पुलिस जांच में जुटी है, इलाके में दहशत का माहौल है।

PREV
15

भांजी के घर आया था मेहमान, नाले में मिला सिर कटा शव… रायबरेली की वारदात से कांपा इलाका

जिस घर में मेहमान बनकर कदम रखा गया हो, वहीं से अगर मौत की कहानी शुरू हो जाए तो वह सिर्फ एक हत्या नहीं रहती, बल्कि इंसानियत पर गहरा सवाल बन जाती है। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से सामने आई यह वारदात इतनी निर्मम है कि सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। एक युवक की न सिर्फ बेरहमी से हत्या की गई, बल्कि शव को घसीटते हुए नाले में फेंक दिया गया और सिर अपने साथ ले जाया गया।

यह दिल दहला देने वाली घटना जायस थाना क्षेत्र के मुखेतिया गांव के पास, बांदा–टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग से कुछ दूरी पर स्थित नईया नाले की है। गुरुवार सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने जब नाले में बिना सिर का शव देखा तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू की गई।

25

150 मीटर तक घसीटा गया शव, सिर ले गए हत्यारे

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने पहले युवक का गला काटकर सिर धड़ से अलग किया और फिर शव को करीब 150 मीटर तक घसीटते हुए नईया नाले में फेंक दिया। घटनास्थल से नाले तक खून के निशान साफ दिखाई दे रहे थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या बेहद निर्ममता से की गई। हत्यारे सिर को अपने साथ ले गए, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।

शव की तलाशी के दौरान जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान 50 वर्षीय विजय पुत्र बेनी माधव के रूप में हुई। वह प्रतापगढ़ जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित धर्मशाला चौक का रहने वाला था। पहचान होने के बाद उसकी भांजी अलका, जो रायबरेली के रेलवेस्टेशन रोड बहादुरपुर में रहती है, मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त अपने मामा के रूप में की।

35

फोन आने के बाद निकले थे घर से, फिर नहीं लौटे

मृतक की भांजी अलका ने पुलिस को बताया कि विजय बुधवार दोपहर उनके घर आए थे। रात करीब साढ़े दस बजे उन्हें एक फोन आया, जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह देवा शरीफ की दरगाह जा रहे हैं। इसके बाद से उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया। गुरुवार सुबह उनकी नृशंस हत्या की खबर मिलने से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अर्पणा रजत कौशिक स्वयं घटनास्थल पर पहुंचीं और अधिकारियों को जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के सिर की तलाश लगातार जारी है।

45

झाड़-फूंक के एंगल से भी जांच, परिजन सदमे में

अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक झाड़-फूंक का काम करता था, इस बिंदु को भी जांच में शामिल किया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। विजय अपने पीछे पत्नी ज्योति और तीन छोटे बच्चे—राहुल (15), सिद्धार्थ (11) और सम्राट (7)—को छोड़ गया है। इस नृशंस हत्या के बाद से परिवार और पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

55

हत्या के पीछे क्या वजह, पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी

फिलहाल पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है। हत्या के पीछे व्यक्तिगत रंजिश, तांत्रिक गतिविधि या किसी अन्य साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है। सवाल यही है कि भांजी के घर आए एक व्यक्ति को इतनी बेरहमी से मौत के घाट क्यों उतारा गया। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस खौफनाक हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories