बाहर खाते हैं तंदूरी रोटी? गाजियाबाद से आया ये वायरल वीडियो जरूर देखिए
गाजियाबाद में तंदूरी रोटी पर थूक लगाकर सेंकने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। चिकन पॉइंट दुकान पर काम करने वाले कारीगर जावेद अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानिए पूरा मामला और प्रशासन की कार्रवाई।

थूक से सिकी तंदूरी रोटी? गाजियाबाद में वायरल वीडियो ने उड़ाए होश
जिस तंदूरी रोटी को लोग स्वाद और शौक से खाते हैं, वही अगर सेहत के लिए ज़हर बन जाए तो भरोसा टूटना तय है। गाजियाबाद से सामने आए एक वायरल वीडियो ने खाने-पीने की चीजों की शुद्धता पर फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जायके के नाम पर घिनौनी हरकत करते एक कारीगर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
वीडियो से खुला घिनौनी हरकत का राज
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक दुकान पर काम करने वाला कारीगर तंदूर में रोटी लगाने से पहले उस पर कथित तौर पर थूक रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र स्थित ‘चिकन पॉइंट’ नामक दुकान का है। किसी ग्राहक ने इस हरकत को कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद वीडियो सामने आते ही इलाके में आक्रोश फैल गया। लोगों ने इसे सीधे तौर पर जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बताया।
पुलिस ने आरोपी जावेद अंसारी को किया गिरफ्तार
वीडियो वायरल होने और शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि 8 जनवरी को वर्धमानपुरम चौकी क्षेत्र से यह वीडियो सामने आया था। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद कारीगर जावेद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
गाजियाबाद में इस तरह की घटनाएं नई नहीं हैं। इससे पहले भी जूस में मूत्र मिलाकर बेचने और खाने की चीजों पर थूक लगाने जैसे कई मामले सामने आ चुके हैं। बार-बार हो रही इन घटनाओं से लोगों में गुस्सा और डर दोनों बढ़ता जा रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ऐसे मामलों में सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, बल्कि कड़ी सजा जरूरी है ताकि दूसरों के लिए यह एक सख्त संदेश बने।
यूपी | गाजियाबाद पुलिस ने ए-वन चिकन पॉइंट पर थूककर रोटी बनाने के आरोप में जावेद अंसारी को गिरफ्तार किया !!@KOMALRAGHAV30pic.twitter.com/jcA1oTwHyz
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 8, 2026
सेहत और भरोसे पर बड़ा सवाल
इस ताजा घटना ने एक बार फिर होटल और ढाबों में साफ-सफाई और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों की मांग है कि खाद्य विभाग और प्रशासन नियमित जांच करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। क्योंकि यह मामला सिर्फ एक रोटी का नहीं, बल्कि आम लोगों की सेहत और भरोसे से जुड़ा हुआ है।

