UGC : 5 तस्वीरों में देखें UP में यूजीसी पर मचा तांडव, सड़कों पर उतरे ब्राह्मण

Published : Jan 29, 2026, 03:49 PM IST

उत्तर प्रदेश में यूजीसी बिल को लेकर जमकर विरोध हो रहा है। खासकर ब्राह्मण समाज ने तो सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने इसे काला कानून बताया है। अयोध्या से लेकर काशी तक इस बिल पर तांडव मचा है।  

PREV
15

उत्तर प्रदेश में यूजीसी पर मचा तांडव

उत्तर प्रदेश में यूजीसी के खिलाफ लगातार विरोध चल रहा है। अयोध्या से लेकर वारणसी तक के ब्राह्मण समाज के लोग यूजीसी बिल का काला कानून बताते हुए सड़क पर उतरे हैं। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। साथ ही चेतावनी देते हुए इस कानून को सवर्ण विरोधी बताया है। उनका कहना है कि यूजीसी-2026 के तहत लिया गया फैसला सामाजिक समरसता को खंडित कर सकता है, और समाज में जातीय संघर्ष को व्यापक रूप से बढ़ावा देने का खतरा है।

25

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में भी विरोध

यूजीसी बिल के विरोध की यह तस्वीर प्रयागराज शहर की है। जहां इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं ने यूजीसी की नई नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

35

सवर्ण समाज की महिलाएं सड़क पर

यूजीसी बिल के खिलाफ सिर्फ ब्राण्हण ही विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि, सवर्ण समाज की महिलाएं भी यूजीसी की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।

45

स्टूडेंट्स यूनियन भी जता रहे विरोध

यूजीसी के विरोध की यह तस्वीर भी देखिए। कैसे ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (एबीएसयू) के सदस्यों ने यूजीसी की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

55

अयोध्या से लेकर वाराणसी तक यूजीसी का विरोध

अयोध्या से लेकर वाराणसी तक यूजीसी का जमकर विरोध हो रहा है। जन सामान्य मंच के सदस्यों ने यूजीसी की नई नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories