
UGC ROW: 'रोल बैक नहीं हुआ तो स्टूडेंट डिसाइड करेगा', दिल्ली के छात्रों ने क्या कहा...
UGC के नए नियमों के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसी बीच दिल्ली विवि में प्रदर्शन देखा गया। छात्रों ने बताया कि यहां भारत के हर कोने से लोग आकर पढ़ते हैं। यूजीसी के नए नियमों में संशोधन की जरूरत है। विवि में छात्रों के बीच मतभेद न शुरू किया जाए। हिंदू राष्ट्र सिर्फ हिंदू होने से होगा इसलिए हमें जातियों में न बांटा जाए। सरकार पीसी कर स्पष्ट करे कि यूजीसी बिल क्या है। यूथ को बांटने की जरूरत नहीं है उन्हें समझाने की जरूरत है। भारत सरकार ने इसे कुछ सोच समझकर किया होगा लेकिन इसकी स्पष्टता सामने लाने की जरूरत है। भारत के लगभग सभी हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है। सवर्ण जाति के लोगों के मन में मतभेद न हो इसलिए सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए।