Junior Hockey World Cup 2021: बुधवार को क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम से भिड़ेगा भारत

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2021 (Junior Hockey World Cup 2021) में भारत हॉकी टीम (Indian Hockey Team) का अगला मुकाबला बेल्जियम से होगा। 

स्पोर्ट्स डेस्क: उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित हो रहे जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2021 (Junior Hockey World Cup 2021) में भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। टीम दमदार प्रदर्शन की बदौलत क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है, जहां बुधवार को उसका सामना मेजबान टीम बेल्जियम हॉकी टीम (Belgium Hockey Team) से होगा। 

अरिजीत सिंह से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद: 

Latest Videos

शुरुआत तीन मैचों में भारत की ओर से अरिजीत सिंह हुंदल (Arijit Singh Hundal) ने पांच गोल दागकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। अमृतसर के इस खिलाड़ी ने अपनी टीम की मदद करने के लिए मुश्किल परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन किया। कनाडा के खिलाफ भारतीय टीम ने 13-1 के विशाल अंतर से जीत हासिल की थी। इस जीत में अरिजीत सिंह ने शानदार हैट्रिक जमाई थी। उनके दमदार खेल के लिए उन्हें उस मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिलाब से भी नवाजा गया था। 

क्वार्टर फाइनल में मेजबान बेल्जियम के सामने होते ही भारत की पुरानी याद ताजा हो जाएगी। जूनियर वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल में भारत और बेल्जियम का आमना-सामना हुआ था। लखनऊ में खेले गए इस मैच में को भारतीय टीम ने जीतकर खिताब अपने नाम किया था। उस मैच ने दोनों टीमों में कई उभरते सितारों के करियर को नया मोड़ दिया था। बाद में उन्हीं खिलाड़ियों को सीनियर टीम में खेलने का मौका मिला था। 

युवा अरिजीत ने 1 दिसंबर को बेल्जियम के खिलाफ होने वाले मैच पर ध्यान लगा दिया है। इस मैच को लेकर अरिजीत ने कहा, "मैं सिर्फ 12 साल का था जब जूनियर वर्ल्ड कप 2016 लखनऊ में आयोजित किया गया था और मुझे उस समय टूर्नामेंट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन निश्चित रूप से अब मुझे पता है कि कैसे उस टूर्नामेंट ने कई खिलाड़ियों के जीवन को बदल दिया।" 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: 20 करोड़ की सैलरी के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं केएल राहुल

IND vs NZ: कीवी टीम ने रोचक अंदाज में कानपुर को कहा 'अलविदा', सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

Ashes Series: कोरोना के सख्त प्रोटोकॉल के चलते रद्द हो सकता है 5वां एशेज टेस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?