Asian Youth Para Games: एशियन पैरा गेम्स में भारत ने 16 पदकों के साथ किया समापन, 3 ने बनाई हैट्रिक

एशियन यूथ पैरा गेम्स (Asian Youth Para Games) में भारतीय बैडमिंटन टीम (Indian Badminton Team) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 पदक जीते हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय बैडमिंटन टीम (Indian Badminton Team) ने बहरीन में आयोजित हुए एशियन यूथ पैरा गेम्स (Asian Youth Para Games) का शानदार समापन किया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने कुल 16 पदक अपने नाम किए। एशियन यूथ पैरा गेम्स का यह चौथा संस्करण था। बहरीन में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के 30 देशों के कम से कम 750 खिलाड़ियों ने भाग लिया। 

तीन खिलाड़ियों ने जीते 3-3 पदक: 

Latest Videos

स्टार भारतीय खिलाड़ी संजना कुमारी, हार्दिक मक्कड़ के साथ पैरालिंपियन पलक कोहली के लिए यह ट्रिपल खुशी की बात थी। तीनों शटलरों ने अपने-अपने वर्ग में तीन-तीन पदक जीते। इसके साथ ही पैरा बैडमिंटन दल ने बहरीन में चार स्वर्ण, सात रजत और पांच कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की। 

 

 

भारतीय पैरालिंपियन पलक कोहली ने अपनी महिला युगल जोड़ीदार संजना कुमारी के साथ स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल की। इस बीच, संजना ने महिला एकल स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता। नित्यासरे ने सोमवार को महिला एकल वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। वहीं नेहल गुप्ता और अभिजीत सखूजा ने पुरुष युगल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर देश का सिर ऊंचा किया। 

नित्या सेरे और आदित्य कुलकर्णी ने मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता। तो वहीं इस बीच हार्दिक और संजना ने मिश्रित युगल इवेंट में दूसरा स्थान हासिल किया। करण और रूथिक ने पुरुष युगल वर्ग में भी रजत पदक जीता। इस बीच, नवीन एस और हार्दिक मक्कड़ ने क्रमशः पुरुष एकल और मिश्रित स्पर्धाओं में रजत पदक हासिल किया। ज्योति ने महिला एकल वर्ग में रजत पदक जीता। 

पलक कोहली ने महिला एकल स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता। उसने अपने मिश्रित युगल साथी नेहल गुप्ता के साथ कांस्य पदक जीता। इसके अलावा नवीन एस. और हार्दिक मक्कड़ ने मार्की इवेंट में पुरुष युगल मुकाबले में कांस्य पदक जीता। आदित्य कुलकर्णी और संथिया ने पुरुष और महिला एकल मैचों में कांस्य पदक जीतकर विदेश में देश का परचम लहराया। इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: क्या टेस्ट फॉर्मेट तक सिमटकर रह जाएगी विराट की कप्तानी, रोहित को सौंपी जा सकती है वनडे टीम कमान

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 21 सदस्सीय टीम घोषित की

Ashes Series: बेन स्टोक्स की इंग्लिश टीम में वापसी, जॉनी बेयरस्टो को नहीं मिली अंतिम 12 में जगह

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह