पीएम मोदी के गढ़ गुजरात में अरविंद केजरीवाल बोले-प्रधानमंत्री बनने नहीं, इंडिया को नंबर-1 बनाने आया

Arvind Kejriwal Gujarat Visit: प्रधानमंत्री के गढ़ गुजरात में दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को जमकर कोसा है। केजरीवाल ने गुजरात मॉडल को आड़े हाथों लेते हुए विकास के कई वादे किए हैं। गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और आप यहां चुनावी एंट्री करने जा रही है। 

अहमदाबाद। पीएम मोदी (PM Modi) के वाइब्रेंट गुजरात में लगातार चुनौती बन रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर निशाना साधा है। गुजरात पहुंचे केजरीवाल ने साफ कहा कि वह गुजरात आकर पीएम पद का सपना नहीं देख रहे हैं। वह पीएम बनने नहीं आए हैं बल्कि भारत को नंबर-वन बनाने के लिए आए हैं। केजरीवाल ने पीएम मोदी के गृह राज्य में पहुंचकर गुजरात मॉडल का ढिंढोरा पीटने वालों को आड़े हाथों लेते हुए विकास के कई वादे भी किए। 

गुजरात में समर्थन मिल रहा तो परेशान किया जा रहा

Latest Videos

गुजरात में पांचवीं बार पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यहां स्वास्थ्य व शिक्षा पर दिल्ली मॉडल अपनाते हुए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में हमको जनसमर्थन मिल रहा है तो जानबूझकर केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से प्रताड़ित कराया जा रहा है। दिल्ली में स्वास्थ्य व शिक्षा की स्थिति में काफी बेहतरीन सुधार हुए हैं। गुजरात में विकास के नाम पर कुछ हुआ नहीं है, यहां भी दिल्ली मॉडल की तरह काम होगा। 

दो दिनी यात्रा पर पहुंचे हैं केजरीवाल व सिसोदिया

गुजरात में दो दिनी यात्रा पर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने राज्य में कई वादे किए। केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया पर लग रहे आरोपों का बचाव भी किया। उन्होंने कहा कि शराब बिक्री नीति पर सीबीआई जांच इसलिए कराया जा रहा है ताकि दबाव की राजनीति हो सके। बीजेपी दबाव की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग अपने राजनीतिक विरोधियों को ठिकाने लगाने के लिए करती है। आप प्रमुख ने बताया, कहा जा रहा है कि मनीष सिसोदिया तीन-चार दिनों में गिरफ्तार हो सकते हैं। कौन जानता है, मुझे भी गिरफ्तार किया जा सकता है। यह सब गुजरात चुनाव के लिए किया जा रहा है।

गुजरात में इस साल के अंत में होना है चुनाव

दरअसल, गुजरात में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी ने काफी गंभीर तरीके से राज्य में संगठन खड़ा करने के साथ चुनाव की तैयारियां की है। अरविंद केजरीवाल गुजरात में पांच बार दौरा कर चुके हैं। गुजरात को लेकर तमाम तरह के वादे और योजनाओं की घोषणाएं की जा रही है। दरअसल, अन्ना आंदोलन के बाद दिल्ली में सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी ने बीते दिनों पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत हासिल कर सरकार बनाई थी। अब पार्टी ने गुजरात समेत कई छोटे राज्यों में अपनी दखल बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें:

महाकाल थाली एड बढ़ा विवाद तो Zomato ने मांगी माफी, विज्ञापन भी लेगा वापस, बोला-हम माफी मांगते हैं

मनीष सिसोदिया के लुकआउट नोटिस जारी करने के दावों की CBI ने निकाली हवा, बोली-अभी जरुरत ही नहीं

सीबीआई भगवा पंख वाला तोता...कपिल सिब्बल बोले-मालिक जो कहता है यह वही करेगा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM