बड़ी शातिर निकली ये 3 महिलाएं, अपने शरीर में बाध रखी थीं 500 से ज्यादा शराब की बोतलें

Published : Dec 02, 2019, 07:10 PM ISTUpdated : Dec 02, 2019, 07:12 PM IST
बड़ी शातिर निकली ये 3 महिलाएं, अपने शरीर में बाध रखी थीं 500 से ज्यादा शराब की बोतलें

सार

गुजरात में हेराफेरी की बड़ी घटना सामने आई है। जिसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। दरअसल पुलिस ने ऐसी तीन महिलओं को पकड़ा है जो अपने शरीर में 516 शराब की बोतले बाधकर जा रहीं थी। पुलिस भी इन महिलाओं की इस हरकत से हैरान है।

सूरत. गुजरात में हेराफेरी की बड़ी घटना सामने आई है। जिसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। दरअसल पुलिस ने ऐसी तीन महिलओं को पकड़ा है जो अपने शरीर में 516 शराब की बोतले बाधकर जा रहीं थी। पुलिस भी इन महिलाओं की इस हरकत से हैरान है।

पुलिस ने इस तरह महिलओं को पकड़ा
दरअसल, सोमवार के दिन सूरत पुलिस ने परवत पाटिया इलाके से तीन महिलाओं को पकड़ा है। तीनों रिक्शे में सवार होकर अवैध तरीके से शराब ले जा रहीं थी। जैसी उनका यह ऑटो एक गली में पहंचा तो पुलिस को इन पर शक हुआ और उसको  रुकवा लिया। जब जांच की गई तो पता चला कि इन शातिर महिलाओं ने अपने शरीर में शराब की बोतलों को छिपाकर रखा था।

इतने रुपए की बताई जा रही है पकड़ी गई शराब
पुलिस ने इन तीन महिलों के पास से करीब  25 हजार  रुपए की शराब बरामद की है। महिलाएं तो पकड़ा गईं हैं, लेकिन मौके से रिक्शा वाला भाग निकला। अब पुलिस इस रिक्शे वाली की तलाश कर रही है। क्योंकि उनको शक है कि यह ऑटो चालक कहीं अवैध शराब की सप्लाई तो नहीं करता है।
 

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग